कभी ‘कैप्टन कूल’ और ‘मिस्टर डिपेंडेबल’ के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में धोनी को अपनी बैटिंग के लिए काफ़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. खास तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने जिस तरह बैटिंग की, उसने उनके प्रशंसकों और कई पूर्व क्रिकेटर्स को निराश किया.
धोनी को क्रिकेट की दुनिया में बेस्ट फिनिशर्स में से एक माना जाता रहा है. पहले जैसे धोनी खुल कर रन बनाते थे, उसके विपरीत अब उन्हें तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में संघर्ष करते देखा जा सकता है.
2019 वर्ल्ड कप के लिए जैसे ही भारत ने अपने मिशन की शुरुआत की तो धोनी को लेकर काफ़ी कुछ कहा जा रहा था. धोनी के नाम के साथ सबसे लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान रहने का गौरव जुड़ा है. 38 वर्षीय विकेटकीपर बैट्समैन धोनी के लिए वर्ल्ड कप में खेलने का ये आखिरी मौका है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में अब तक का उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसे कि वो उम्मीद रखते होंगे.
इंग्लैंड के ख़िलाफ मैच में भी धोनी पर सभी की निगाहें थीं. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत को अब तक इस मैच में ही हार का मुंह देखना पड़ा. भारत को मैच जीतने के लिए 338 के स्कोर का पीछा करना था और आखिरी 5 ओवर में भारत को 71 रन की ज़रूरत थी. तब क्रीज पर धोनी और केदार जाधव थे. भारत के पांच विकेट बाकी थे तो भी मैच खत्म होने पर भारत 31 रन से पीछे रह गया.
बेस्ट फिनिशर की जगह धोनी गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाने और रन की गति तेज़ करने के लिए जूझते दिखाई दिए. धोनी 32 गेंद में 41 रन बना कर नॉट आउट रहे. वहीं जाधव 13 गेंद पर 12 रन बना कर नॉट आउट रहे. दोनों आखिरी पांच ओवर में 39 रन ही जोड़ सके जिसमें उन्होंने 20 सिंगल लिए और 7 डॉट गेंद खेली.
इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक अपने 8 मैचों में से 7 ही खेले हैं, वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इन 7 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 223 रन बनाए हैं और इनका बल्लेबाजी औसत 32 रन का रहा है.
डेटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने धोनी के ODI (एकदिवसीय इंटरनेशनल) करियर के आंकड़ों का विभिन्न वर्षों में विश्लेषण किया तो पाया कि कैसे करियर के आखिरी पड़ाव में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई. DIU ने धोनी के करियर का इन पैमानों पर विश्लेषण किया- स्ट्राइक रेट (औसत रन प्रति 100 गेंद), हर बाउंड्री (चौका या छक्का) के लिए खेले जाने वाली औसत गेंद.
करीब अपने डेढ़ दशक के करियर में धोनी ने 348 मैच में 10,723 रन बनाए जिनमें उनका बैटिंग औसत 50.58 रहा और स्ट्राइक रेट 86.
डेटा बताता है कि अपने करियर के शुरूआती 3 साल में दोनी ने करीब 100 स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जैसे जैसे उनका करियर आगे बढ़ा उनका स्ट्राइक रेट घटा लेकिन वो अस्सी की दहाई में बना रहा. हालांकि 2017 के बाद से धोनी का बैटिंग स्ट्राइक रेट घटकर 80 पर आ गया. ये गिरावट उन मैचों में खास तौर पर उभर कर आई जहां भारत को लक्ष्य का पीछा करना पड़ा. जिन मैचों में भारत ने बाद में बैटिंग की, 2017 के बाद से धोनी का स्ट्राइक रेट 71 तक गिर गया.
धोनी के नाम भारत की ओर से सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड था लेकिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी के नाम 228 छक्के और 1071 चौके हैं. इन आंकड़ों को देखें तो धोनी ने फेस की हर 12 गेंद में बाउंड्री मारी. ये औसत उनके करियर के शुरुआती वर्षों में बेहतर था. तब औसतन वो फेस की हर पांच गेंद पर एक बाउंड्री लगाते थे.
धोनी अब बाउंड्री लगाने और रन गति को बढ़ाने के लिए संघर्ष करते नज़र आते हैं, खास तौर पर जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा होता है.
2017 से बाद खेले गए मैचों में धोनी औसतन हर फेस की 19 गेंद पर एक बाउंड्री लगा रहे हैं. हालांकि जिन मैचों में भारत पहले बैटिंग करता है उनमें धोनी औसतन फेस की हर 9 गेंद पर एक बाउंड्री लगा रहे हैं.