scorecardresearch
 

अब हमें वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकताः ए बी डी’विलियर्स

सालों तक चोकर्स के ठप्पे के साथ खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी’विलियर्स ने घोषणा की कि इस बार वर्ल्ड कप उनका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर डी’विलियर्स पूरी तरह से आश्वस्त हैं. इससे पहले दोनों ही टीमें कभी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची हैं.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ए बी डी’विलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ए बी डी’विलियर्स

सालों तक चोकर्स के ठप्पे के साथ खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी’विलियर्स ने घोषणा की कि इस बार वर्ल्ड कप उनका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर डी’विलियर्स पूरी तरह से आश्वस्त हैं. इससे पहले दोनों ही टीमें कभी वर्ल्डकप के फाइनल में नहीं पहुंची हैं.

Advertisement

डी’विलियर्स ने कहा, ‘हम आत्मविश्वास से भरे हैं. मुझे लगता है कि टीम काफी अच्छे समय पर काफी अच्छी लय में है. आत्मविश्वास से भरे होने के कई कारण हैं.’ डी’विलियर्स उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं तो इस टूर्नामेंट में हमें कोई नहीं रोक सकता.’ न्यूजीलैंड में गर्मियों की शुरुआत के समय दोनों टीमों के बीच हुई तीन वनडे की सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीता था लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम बाजी मारने में सफल रही थी. इससे पहले वर्ल्ड कप में दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने चार मैच जीते जबकि दो मैच हारे. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में हुए पिछले तीन मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं.

डी’विलियर्स की हालांकि इतिहास में कोई रुचि नहीं है और उन्होंने कहा कि उनके लिए मायने यह रखता है कि 2015 की उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है. उन्होंने कहा, ‘हमारे अतीत और वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने को काफी तवज्जो दी जा रही है. हमें पता है कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो हम जीत जाएंगे. एक क्रिकेट टीम के रूप में हमें अपनी क्षमताओं पर यकीन है.’

Advertisement
Advertisement