scorecardresearch
 

मेरे खेल में कोई तकनीकी खामी नहीं: चेतेश्वर पुजारा

भारत-ए के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को कहा कि उनके खेल में कोई तकनीकी खामी नहीं है और यार्कशर में काउंटी क्रिकेट खेलकर वह आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गए हैं.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

भारत-ए के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को कहा कि उनके खेल में कोई तकनीकी खामी नहीं है और यार्कशर में काउंटी क्रिकेट खेलकर वह आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गए हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.

Advertisement

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि तकनीकी खामियों के कारण वह विदेशी हालात में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत-ए की कप्तानी करने जा रहे पुजारा को यकीन है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगे.

मानसिक रूप से तैयार हुए हैं पुजारा
उन्होंने कहा, यॉर्कशर में खेलने से काफी मदद मिलेगी क्योंकि वहां हालात चुनौतीपूर्ण थे. उन्होंने कहा, 'वहां रन बनाने के लिए तकनीकी तौर पर आपको सही होना पड़ता है और एकाग्रता बनाकर खेलना पड़ता है. मैंने अपनी तकनीक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. मानसिक तैयारी अधिक जरूरी थी जिससे मुझे बल्लेबाजी में मदद मिलेगी. यह एक दौर है कि मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा.'

'मेरी तकनीक में कोई खामी नहीं'
पुजारा ने कहा, 'मैंने इसी तकनीक से हमेशा रन बनाए हैं. मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं है और मैं उसी पर अडिग रहूंगा. मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत करूंगा और उम्मीद है कि कामयाबी मिलेगी.' पुजारा को यकीन है कि इस सीरीज में वह बड़ी पारियां खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने खेल का पूरा मजा लेना चाहता हूं. मैं रन बनाकर टीम को जिताना चाहता हूं. यहां मुझ पर कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी है. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और उम्मीद है कि रन बना सकूंगा.'

Advertisement

'मुझे मौकों का इंतजार करना होगा'
यह पूछने पर कि क्या उन पर टीम इंडिया में वापसी का दबाव है, उन्होंने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे हमेशा प्रदर्शन में सुधार करना है, चाहे मैं टीम में रहूं या नहीं. प्लेइंग इलेवन में रहना मेरे हाथ में नहीं है लेकिन अपने खेल में सुधार लाना होगा. मुझे मौकों का इंतजार करना होगा.' पुजारा ने कहा कि राहुल द्रविड़ की मौजूदगी का खिलाड़ियों पर सकारात्मक असर है. उन्होंने कहा, 'राहुल की कोचिंग में खेलने को लेकर सभी उत्साहित हैं. वह सभी का मार्गदर्शन कर रहे हैं. अपने करियर में वह काफी सफल रहे हैं और उन्हें खेल के सारे पहलुओं के बारे में पता है. सभी उनके साथ और कोचिंग का मजा ले रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement