महाराष्ट्र में जारी भीषण सूखे के बीच आईपीएल के मैचों के दौरान पानी के इस्तेमाल पर चल रही बयानबाजी के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार के लिए पानी ज्यादा महत्वपूर्ण है.
हमारे लिए पानी ज्यादा महत्वपूर्ण
फड़नवीस ने इस संबंध में साफ कहा कि उनके लिए आईपीएल से ज्यादा महत्वपूर्ण पानी है. अगर इसके चलते आईपीएल के मैचों को महाराष्ट्र से बाहर भी ट्रांसफर कर दिया जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.
Our Govt has taken strong position in HC.We said we will not provide potable water for IPL matches-Devendra Fadnavis pic.twitter.com/YTUGW9QfJe
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016
हमारी सरकार का रुख साफ है
उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में उनकी सरकार का रुख एकदम साफ है. फड़नवीस ने कहा, 'हमारी सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट में अपना रुख कड़ा रखा है. हमने साफ कर दिया है कि हम आईपीएल मैचों के लिए पीने योग्य पानी नहीं उपलब्ध कराएंगे. अगर इसके चलते आईपीएल के मैचों को शिफ्ट भी कर दिया जाता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.'
For this reason even if IPL matches are shifted, we have no problem: Maharashtra CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/uxIyesxTdg
— ANI (@ANI_news) April 8, 2016