scorecardresearch
 

कोच शास्त्री ने माना- अश्विन-जडेजा हुए पुराने, अब कुलदीप यादव विदेशों में नंबर-1 स्पिनर

Kuldeep Yadav is firmly ahead of veteran Ravichandran Ashwin.शास्त्री ने यह साफ किया कि कुलदीप पहले ही अश्विन और जडेजा से आगे निकलकर देश के नंबर एक स्पिनर बन चुके हैं.

Advertisement
X
Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पांच विकेट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे. शास्त्री ने यह साफ किया कि कुलदीप पहले ही अश्विन और जडेजा से आगे निकलकर देश के नंबर एक स्पिनर बन चुके हैं.

शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और पांच विकेट ले चुके हैं. ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हर किसी का समय होता है (अश्विन के खराब फॉर्म की ओर इशारा करते हुए), लेकिन अब कुलदीप विदेशों में हमारे शीर्ष स्पिनर होंगे.

ऋषभ पंत ने T-20 सीरीज से पहले 'स्विच हिट' कर हाथ खोले

कुलदीप ने बारिश से प्रभावित इस मैच में पांच विकेट चटकाए और ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे. शास्त्री ने कहा, ' कुलदीप ने जिस तरह सिडनी में गेंदबाजी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं. टेस्ट क्रिकेट में भी यह समय कलाई के स्पिनरों का है. उसकी सिडनी की गेंदबाजी से यह साफ है कि वह हमार मुख्य स्पिनर होगा.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली थी. शास्त्री ने कहा उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं थी, लेकिन उन्होंने क्रीज पर खड़े होने के तरीके में बदलाव किया, जिसका फायदा मिला.

पूर्व भारतीय हरफनमौला ने कहा, ‘उनके साथ तकनीकी समस्या नहीं थी. यह उनके क्रीज पर खड़े होने के तरीके के कारण था. यह बड़ी बात नहीं थी. जब आप इतना क्रिकेट खेलते हैं, तो यह आपके साथ भी हो सकता है. मुझे लगा कि इसे सुधारा जा सकता है.’

विदर्भ के इस स्पिनर ने ढूंढ़ी पुजारा की कमजोरी, ऐसे फंसाया 'जाल' में

शास्त्री ने कहा, ‘हमें यह तय करना था कि उन्हें पहले टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में खिलाने का जोखिम लेकर अगले सात से आठ मैचों के लिए उन्हें सुधार करने का मौका दें. उन्हें सभी मैचों में खिलाने पर सुधार करने का मौका नहीं मिलता.’

कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक माने जाने वाले शास्त्री ने एक बार फिर उनकी तारीफ की. उन्होंने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से की.

भारतीय कोच ने कहा, ‘विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो जवाब देना जानते हैं. वह हावी होकर खेलना चाहते हैं और काम को लेकर उनकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाते हैं.’

Advertisement
Advertisement