वर्ल्ड कप के संभावितों में नहीं शामिल किए गए युवराज सिंह जहां रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं वहीं वीरेंद्र सहवाग भी फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने लगातार दूसरा शतक लगा दिया है. सहवाग के शतक की बदौलत दिल्ली शुरुआती झटकों से उबर गया. उन्होंने रजत भाटिया (72) के साथ मिलकर हरियाणा के खिलाफ ग्रुप बी मैच के पहले दिन 176 रनों की साझेदारी की. सहवाग का बल्ला तब चला जब दिल्ली को इसकी बहुत आवश्यकता थी. मैच के शुरू होते ही हरियाणा के गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने कहर बरपा दिया था. उसने 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए और दिल्ली की टीम अपने शुरुआती चार विकेट महज 41 रन पर गंवा चुकी थी.
सहवाग नाबाद 147 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया में वापसी की कवायद में लगे सहवाग इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे और दिन का खेल खत्म होने के बाद 147 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने सात विकेट पर 278 रन बनाए हैं.
पिछले दो रणजी मैचों में 64 और 105 रन की पारियां खेलने वाले सहवाग ने लाहली के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल पिच पर अपने चिर परिचित खेल का खूबसूरत नजारा पेश किया और कई आकर्षक शॉट लगाए. उन्होंने अपनी 147 रनों की पारी के लिए 178 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और एक छक्का जड़ा.
हरियाणा ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और फिर उसके गेंदबाजों ने सुबह की नम परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया. दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने 13 ओवर तक डटकर सामना किया लेकिन वे रन बनाने के लिये जूझते रहे. पहले बदलाव के रूप में आए जोगिंदर ने उन्मुक्त चंद को पगबाधा आउट करके हरियाणा को पहली सफलता दिलायी. उन्मुक्त ने पांच रन बनाये. 28 रन के योग पर वरुण सूद (1) भी चलते बने. 40 के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर का विकेट गिरा और इसके बाद मिथुन मनहास बिना खाता खोले ही आउट हो गए. तब टीम का स्कोर था 41 रन. इसके बाद इन दोनों ने सतर्कता बरतने के साथ ढीली गेंदों पर करारे शॉट भी जमाए जिससे दिल्ली की रनगति तेज हुई. चाय के विश्राम के समय दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 205 रन था और सहवाग शतक से एक रन दूर थे. उन्होंने इसके तुरंत बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 41वां शतक पूरा किया.
हर्षल पटेल ने हालांकि चाय के विश्राम के बाद भाटिया को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. भाटिया ने अपनी 146 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद पुनीत बिष्ट ने हालांकि पिच पर काफी समय बिताया लेकिन केवल सात रन बना कर आउट हुए. शिवम शर्मा छह रन बनाकर आउट हुए.
स्टंप उखड़ने के समय सहवाग के साथ सुमित नारवाल दो रन (20 गेंद) पर खेल रहे थे. हरियाणा की तरफ से जोगिंदर के अलावा मोहित शर्मा, हर्षल पटेल, जयंत यादव और हिमांशु राणा ने एक एक विकेट लिया.