scorecardresearch
 

इस इंग्लिश बल्लेबाज ने माना- विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के करीब भी नहीं हूं

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 50 के एवरेज से रन बनाने के बावजूद टीम में जगह पक्की नहीं है.

Advertisement
X
England batsman Dawid Malan (Getty)
England batsman Dawid Malan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी20 इंटरनेशनल में लगभग 50 के एवरेज से रन बना रहे मलान
  • विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से तुलना पर उन्होंने जताई प्रतिक्रिया
  • जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में खेलने का मिला मौका

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 50 के एवरेज से रन बनाने के बावजूद टीम में जगह पक्की नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वह कम से कम 50 मैच खेल लें, तब उनकी विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से तुलना की जा सकती है.

Advertisement

बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरने वाले मलान ने अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.71 के एवरेज से 682 रन बनाए हैं. इसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है.

इस 33 साल के बल्लेबाज को जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नियमित तौर पर खेलने का मौका मिला.

मलान ने कहा, ‘मैं जिस तरह का खिलाड़ी हूं, मुझे यह जानना पसंद है कि टीम में मेरी स्थिति क्या है इसलिए मैंने कहा था कि जब आप सीरीज में खेलते हो तो आपको पता होता है कि आपको क्या करना है.’

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, ‘भले ही आंकड़े कुछ कहते हों, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों के करीब भी हूं. जब मैं 50 मैच खेल लूं तो उनसे मेरी तुलना कुछ हद तक की जा सकती है.’

Advertisement

टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होती है, लेकिन मलान ने कहा कि वह वही कर सकते हैं जो उनके नियंत्रण में है और यह है मौका मिलने पर ढेर सारे रन बनाना.

मलान ने कहा, ‘यह कड़ी स्थिति है. हम सभी जानते हैं कि इन बल्लेबाजी क्रम पर खेलने वाले खिलाड़ी कितने अच्छे हैं. पिछले चार-पांच वर्षों में उनका रिकॉर्ड शानदार है. किसी को भी टीम में जगह बनाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड के लिए मैच जीतने होंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि जेसन और स्टोक्सी वापसी करेंगे और ऐसे में मेरा काम है कि मौका मिलने पर अधिक से अधिक रन बनाना. मुझे उन पर, कप्तान इयोन मॉर्गन और चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना होगा.’

Advertisement
Advertisement