टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जादू सात समंदर पार भी चल रहा है. अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में कुछ ऐसे शॉट लगाए, जिसकी खूब चर्चा हुई. इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर लगाए उनके हैरतअंगेज शॉट को कौन भूल सकता है.
पंत ने टेस्ट सीरीज में एंडरसन की गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेला था, जो स्लिप के ऊपर से चौके के लिए गया था. इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला. इस शॉट को देखने के बाद आर्चर समेत पूरी इंग्लैंड की टीम हैरान रह गई थी.
वहीं, अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ऐसा ही शॉट मारा है. उन्होंने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला, जो थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स के लिए गया. कॉनवे ने मैच में 52 गेंदों में 92 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 66 रनों से हरा दिया.
A batting masterclass from yep you guessed it Devon Conway, has lead the @BLACKCAPS to a mammoth total of 210/3.
— Spark Sport (@sparknzsport) March 28, 2021
Catch the chase, wherever you are, on Spark Sport #NZvBAN ⭕️🏏 pic.twitter.com/BkEybtocPk
हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. कॉनवे के अलावा विल यंग ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके मारे. जवाब में बांग्लादेश 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना पाई. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके.
29 साल के डेवोन कॉनवे ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पिछले साल किया था. 11 मैचों में उनका एवरेज 52.28 है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 145.2 का है. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कॉनवे ने 48 की औसत से रन बनाए. न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया था. वहीं, उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अपना पहला वनडे मैच खेला. न्यूजीलैंड 3-0 से ये सीरीज जीती थी. कॉनवे ने तीन मैचों में 225 रन बनाए थे.