क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी की है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 95 रनों पर समेटा था और दूसरी पारी में 111 रनों पर ऑल आउट किया. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पारी और 276 रनों से हराया था.
सैरेल इर्वी का शतक
दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की. कप्तान डीन एल्गर (41) और सैरेल इर्वी के बीच 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसके बाद सैरेल इर्वी ने एडेन मार्करम (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े. 32 वर्षीय सैरेल इर्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. इर्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
लंबे फर्स्ट क्लास अनुभव के बाद सीरीज के पिछले टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैरेल इर्वी ने 108 रनों की पारी खेली और पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ मिलकर एक बड़े स्कोर की नींव भी रख दी है. हालांकि दिन के आखिरी सेशन में कीवी टीम ने लगातार 2 विकेट निकालकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन टेंबा बवुमा (22) और वॉन डेर डुसेन (13) ने आखिरी 20 ओवरों में 39 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन मजबूत रखा.
न्यूजीलैंड की तरफ से फील्डिंग में कई गलतियां हुई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ा और दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर खड़ा करने का एक बढ़िया प्लेटफॉर्म भी मिल गया है. कीवी टीम के लिए टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैग्नर ने 1-1 विकेट झटका. सभी गेंदबाज बेहतर स्विंग के बावजूद भी ज्यादा विकेट निकालने में नाकामयाब रहे. दूसरे दिन का पहला घंटा दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा. पहले दिन का खेल खत्म होन तक क्रीज पर टेंबा बवुमा और रैसी वॉन डेरडुस्सेन मौजूद हैं.