scorecardresearch
 

NZvsSA: सेमीफाइनल तक ऐसे पहुंचीं दोनों टीमें

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल ग्रुप ‘ए’ की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड और ग्रुप ‘बी’ की नंबर दो टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच ऑकलैंड में है. देखें दोनों टीमों का सेमीफाइनल तक का सफर कैसा रहा है.

Advertisement
X
पहली बार फाइनल में पहुंचने की जंग
पहली बार फाइनल में पहुंचने की जंग

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल ग्रुप ‘ए’ की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड और ग्रुप ‘बी’ की नंबर दो टीम दक्षिण अफ्रीका के बीच ऑकलैंड में है. जहां एक ओर न्यूजीलैंड की टीम अपने ग्रुप में सभी मैच जीत कर टॉप पर रही वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में दो मैच हार कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज को तो दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका को परास्त कर अब आपस में भिड़ रही हैं. मुकाबला कांटे का होगा और इन दोनों में से जो भी टीम जीते वो पहली बार फाइनल खेलेगी. देखें दोनों टीमों का सेमीफाइनल तक का सफर कैसा रहा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल तक का सफर
क्वार्टर फाइनल
सातवां मैचः वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया

ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन
छठा मैचः बांग्लादेश से 3 विकेट से जीते
पांचवा मैचः अफगानिस्तान को 6 विकेट से धोया
चौथा मैचः ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से पछाड़ा
तीसरा मैचः इंग्लैंड पर 8 विकेट की भारी जीत
दूसरा मैचः स्कॉटलैंड को 3 विकेट से दी मात
पहला मैचः श्रीलंका पर 98 रनों से मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल तक का सफर
क्वार्टर फाइनल
सातवां मैचः श्रीलंका पर 9 विकेट से मिली जीत

ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन
छठा मैचः यूएई से 146 रनों से जीते
पांचवा मैचः पाकिस्तान ने 29 रनों से परास्त किया
चौथा मैचः आयरलैंड पर 201 रनों की बड़ी जीत
तीसरा मैचः वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 257 रनों से हराया
दूसरा मैचः भारत से 130 रनों से हारे
पहला मैचः जिम्बाब्वे पर 62 रनों से मिली जीत

Advertisement
Advertisement