scorecardresearch
 

IND Vs AUS, ODI World Cup: 36 साल बाद बन रहा अनोखा संयोग, क्या टीम इंडिया इस बार भेद पाएगी चेन्नई का किला?

भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के जरिए एक खास संयोग भी बनने जा रहा है.

Advertisement
X
रोहित-विराट
रोहित-विराट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर (गुरुवार) से हो चुकी है. वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड से मुकाबला किया. अब वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें भारतीय टीम के मुकाबले पर टिक गई है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.

Advertisement

36 साल बाद बन रहा ये संयोग

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम में होना है. 36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था. खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था.

हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 270 रन बनाए थे. ज्योफ मार्श ने 141 गेंदों पर 110 रन बनाए थे, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं डेविड बून ने 49 और डीन जोन्स ने 39 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement
ज्योफ मार्श
ज्योफ मार्श, क्रेडिट: (Getty Images)

आखिरी ओवर में स्टीव वॉ ने किया था कमाल

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 269 रनों पर सिमट गई थी. नवजोत सिद्धू ने सबसे ज्यादा 73 और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 70 रनों की पारी खेली थी. क्रेग मैक्डरमॉट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए थे. मुकाबले का आखिरी ओवर स्टीव वॉ ने फेंका था, जिसमें उन्होंने मनिंदर सिंह को बोल्ड करके कंगारू टीम को जीत दिला दी थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया का ODI रिकॉर्ड (चेपॉक में)
9 अक्टूबर 1987- ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीता
17 सितंबर 2017- भारत 26 रन से जीता
22 मार्च 2023- ऑस्ट्रेलिया 21 रन से जीता

CWC23 Full Fixtures

चेपॉक में स्पिनर्स निभाएंगे अहम रोल

Advertisement

चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिनरों की मददगार मानी जाती है और काफी टर्न देखने को मिलता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल हैं. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी हैं, जो मिनटों में गेम का पासा पलट सकते हैं. इस हाई वोल्टेज गेम में जो टीम दबाव के क्षणों में निखरकर सामने आएगी, वो जरूर विजयी होगी.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु

Live TV

Advertisement
Advertisement