scorecardresearch
 

जब अश्विन को लेकर भड़क उठे थे कोहली... जानें इस स्पिनर के कमबैक की पूरी स्टोरी

टेस्ट क्रिकेट में हालिया सालों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया की इस सफलता में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा है. लेकिन भारतीय टीम जब इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई तो मेजबान टीम के खिलाफ हुए चार टेस्ट मैचों अश्विन को चांस नहीं मिला था.

Advertisement
X
R. Ashwin (getty)
R. Ashwin (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविचंद्रन अश्विन की वापसी रही है काफी शानदार
  • पांच मुकाबलों में अबतक चटका‌ चुके नौ विकेट

टेस्ट क्रिकेट में हालिया सालों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया की इस सफलता में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा है. लेकिन भारतीय टीम जब इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई तो मेजबान टीम के खिलाफ हुए चार टेस्ट मैचों अश्विन को चांस नहीं मिला था. ऐसे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी.

Advertisement

लेकिन,अश्विन की किस्मत पलटी और उनकी चार साल बाद सीमित ओवरों टीम में वापसी हो गई. वापसी के बाद से अश्विन ने जो पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, उसमें उन्होंने 11.66 की शानदार औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि अश्विन ने पांचों मुकाबलों में अपने कोटे के चारों ओवर डाले हैं और उनकी ओर से फेंकी गई 120 गेंद पर एक भी छक्का नही लगा. इससे आप अश्विन की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा लगा सकते हैं.

सुंदर की चोट ने बदली किस्मत

वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. जिसके चलते वह इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा. वॉशिंगटन की चोट रिकवर नहीं हो पाई थी और वह आईपीएल-14 के दूसरे चरण से आउट हो गए थे. ऐसे में टी20 वर्ल्डकप के लिए चयनकर्ताओं को एक ऐसे गेंदबाज की तलाश थी, जो सुंदर की भरपाई कर सके. रविचंद्रन अश्विन से अच्छा विकल्प और कौन हो सकता था और चयनकर्ताओं को उन्हें चार साल बाद टीम में चुनने को विवश होना पड़ा.

Advertisement

वैसे भी 2017 के बाद से अश्विन ने चार सालों में आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा. आईपीएल 2018 में एक साधारण आईपीएल सीजन के बाद 2019 से वह इस लीग के किफायती गेंदबाजों में रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में अनुभव, चतुराई और नियंत्रण का बढ़िया मिश्रण देखने को मिला है.

जब अश्विन को लेकर भड़क उठे थे कोहली

इस साल मार्च में जब तत्कालीन टी20 कप्तान विराट कोहली से अश्विन की सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था, तो वह भड़क गए थे. तब उन्होंने कहा था, 'प्रश्न भी कुछ तर्क के साथ पूछे जाने चाहिए. आप ही सुझाव दें कि मैं अश्विन को कहां रखूं, टीम में उनके लिए जगह कहां है, जब वॉशिंगटन सुंदर जैसा कोई प्लेयर पहले से ही टीम में है. इसलिए, सवाल पूछना आसान है, लेकिन आपके पास इसका तार्किक स्पष्टीकरण होना चाहिए.'

रविचंद्रन अश्विन वापसी के बाद (T20 इंटरनेशनल):

14/2 बनाम अफगानिस्तान, अबु धाबी

29/1 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई

20/3 बनाम नामीबिया, दुबई

23/2 बनाम न्यूजीलैंड, जयपुर

19/1 बनाम न्यूजीलैंड, रांची

काफी शानदार है इंटरनेशनल करियर

रविचंद्रन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने हुए हैं. अश्विन ने अबतक 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं.

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल में अश्विन ने 111 मुकाबलों में 32.91 की औसत 150 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने अबतक 51 मुकाबलों में 21.27 की औसत से 61 विकेट अपने नाम किए हैं.

अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन खासकर टेस्ट मैचों में बल्ले से काफी बेहतरीन रहे हैं. अश्विन ने अबतक 111 टेस्ट पारियों में 27.68 की औसत से 2685 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 61 पारियों में 675 रन दर्ज हैं. वहीं,टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 11 पारियों में 123 रन ही बना सके हैं. 

आईपीएल में भी दिखाया है दमखम

आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 167 मैचों में 27.80 की औसत से 145 विकेट लिए हैं. इस दौरान अश्विन का इकोनॉमी रेट 6.91 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से काफी शानदार कहा जा सकता है. बल्लेबाजी की बात करें, तो अश्विन ने आईपीएल में अबतक 456 रन बनाए हैं. फिलहाल अश्विन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) में हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स(RPSG,) किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का भी अंग रह चुके हैं. 

 
 
 

Advertisement
Advertisement