इसी महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का बारबाडोस में 95 साल, 126 दिन की उम्र में निधन हो गया. कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ कहे जाने वाले सर वीक्स वेस्टइंडीज के सबसे सबसे उम्रदराज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर थे. उनसे पहले एंडी गेंटेयूम का फरवरी 2016 में 95 साल 26 दिनों की उम्र में निधन हुआ था. ये वही एंडी हैं, जिन्होंने 1948 में वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक (112 रन) जमाया था, लेकिन इसके बाद फिर कभी उन्हें मौका नहीं दिया गया.
सबसे उम्रदाराज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर की बात करें, तो साउथ अफ्रीका के जॉन वॉटकिंस का नाम आता है. वह 97 साल, 96 दिन के हो चुके हैं. उन्होंने 1957 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. ऑलराउंडर वॉटकिंस की ऑस्ट्रेलिया दौरे (1952/53) में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका रही थी. उन्होंने मेलबर्न में खेले गए उस सीरीज के आखरी मैच में साउथ अफ्रीका की सीरीज बचाने वाली जीत में 92 और 50 रनों की शानदार पारियां खेली थीं.
इसके बाद 1953 के न्यूजीलैंड दौरे में वेलिंग्टन टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पारी से जीत में मीडियम पेसर वॉटकिंस ने 23.5 ओवरों की गेंदबाजी में 22 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. वॉटकिंस ने 15 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 1.74 की इकॉनोमी रेट से 29 विकेट चटकाए थे.
सबसे उम्रदाराज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर (15 जुलाई 2020 को उम्र)
1. जॉन वॉटकिंस (साउथ अफ्रीका), उम्र- 97 साल, 96 दिन
2. डॉन स्मिथ (इंग्लैंड), उम्र - 97 साल, 31 दिन
3. रोनाल्ड ड्रैपर (साउथ अफ्रीका), उम्र -93 साल, 204 दिन
4. केन आर्चर (ऑस्ट्रेलिया), उम्र - 92 साल, 180 दिन
5. जॉन रीड (न्यूजीलैंड), उम्र - 92 साल, 42 दिन
भारत के सबसे उम्रदाराज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर की बात करें, तो दत्ता (दत्ताजीराव कृष्णराव) गायकवाड़ का नाम आता है. वह 91 साल 262 दिन के हो चुके हैं. बड़ौदा के गायकवाड़ ने 1952 से 1961 के दौरान 11 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 1959 के इंग्लैंड दौरे में भारत की कप्तान भी की थी. उस दौरे में भारत ने पांचों टेस्ट गंवाए थे. उनके बेटे अंशुमन गायकवाड़ (उम्र 67 साल 296 दिन) ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.