scorecardresearch
 

राजकोट टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने 4 विकेट पर बनाए 319 रन, विजय-पुजारा ने जड़े शतक

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन. इंग्लैंड के 537 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए. टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन. इंग्लैंड के 537 रनों के जवाब में  टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली (26) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 218 रन पीछे है. टीम इंडिया के तरफ से मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) ने शानदार शतकीय पारी खेली. दोनों के बीच बेहतरीन (209) रनों की साझेदारी हुई. नाइटवॉच मैन के रूप में मैदान पर उतरे अमित मिश्रा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया का पलटवार
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में टीम इंडिया के सामने 537 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. ये चुनौती भारतीय टीम के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं थी. खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अबतक इंग्लैंड के तीन शतक के जवाब में भारत ने दो शतक ठोक डाले हैं. तीसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, जफर अंसारी, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटके.

Advertisement
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने ठोके शतक
राजकोट टेस्ट मैच का तीसरा दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और 209 रन की बेहतरीन साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 301 गेंदों में 126 रन बनाए. जिसमें उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने भी खूब कमाल दिखाया. उन्होंने 206 गेंदों का सामना किया और 124 रन बनाए. जिसमें उनके 17 चौके शामिल थे.

 

दूसरे दिन का अपडेट
इंग्‍लैंड के विशाल स्‍कोर के जवाब में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और गौतम गंभीर की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम का कोई विकेट नहीं गिरा. मुरली विजय (25) और गौतम गंभीर के (26) रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और बेन स्टोक्स शानदार शतक लगाए. अली ने करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने बेहतरीन (117) रनों की बेशकीमती पारी खेली. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी अपने करियर के चौथे टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने (128) रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. जो रूट के (124) रन को मिलाकर इंग्लैंड की तरफ से तीन शतक लगे. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने (46) रन, जफर अंसारी ने (32) और पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद ने (31) रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया.

Advertisement

राजकोट टेस्ट मैच का पहला दिन
राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 311 रन बनाए थे. मोइन अली (99) और बेन स्टोक्स (19) नाबाद रहे थे. दिन के पहले दिन जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. यह एशियाई धरती पर उनका पहला और करियर का दसवां था, जबकि भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा. मोईन और रूट के बीच 179 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही और उसने ओपनर एलिस्टर कुक (21) और हसीब हमीद (31) दोनों के दो-दो कैच छोड़े. हालांकि दोनों कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. टीम इंडिया पांज गेंदबाजों के साथ उतरी, लेकिन उसे इसका कोई खास फायदा नहीं मिला. स्पिनर आर अश्विन ने दो, तो रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाया.

Advertisement
Advertisement