scorecardresearch
 

अजब-गजब रिकॉर्ड! फर्स्ट क्लास में 4204 विकेट, 52 साल की उम्र में खेला टेस्ट मैच

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर 24 साल का रहा. पर गुजरे जमाने के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स का टेस्ट करियर 30 साल से भी ज्यादा लंबा रहा.

Advertisement
X
Wilfred Rhodes (Getty)
Wilfred Rhodes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरे जमाने के महानतम ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स
  • इस इंग्लिश क्रिकेटर के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड

सर्वकालिक महानतम ऑलराउंडर, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में की, लेकिन अपने जोरदार प्रदर्शन से पारी की शुरुआत तक पहुंचे. जी हां! बात हो रही है इंग्लैंड के गुजरे जमाने के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स की. रोड्स ने 52 साल 165 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी.

Advertisement

आज ही के दिन (12 अप्रैल) 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुआ जमैका टेस्ट विल्फ्रेड रोड्स का आखिरी टेस्ट रहा. रोड्स का जन्म 1877 में हुआ था. दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा बाएं हाथ से फिरकी गेंदें डालने वाले रोड्स ने 58 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. 

रिकॉर्ड: 1110 फर्स्ट क्लास मैच

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 1110 फर्स्ट क्लास (1898-1930) मैच खेले थे. उनके अलावा किसी और खिलाड़ी ने अब तक हजार मैचों का आंकड़ा नहीं छुआ है. इंग्लैंड के ही फ्रैंक वूली का नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में दूसरे स्थान (978 मैच) पर है. 

52 साल 165 दिन की उम्र में टेस्ट

विल्फ्रेंड रोड्स के नाम सबसे अधिक उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह 1930 में 52 साल 165 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरे, यह उनका आखिरी टेस्ट था. 

Advertisement

टेस्ट करियर 30 साल से अधिक

सबसे लंबा करियर चलने की बात करें, तो रोड्स का टेस्ट करियर 30 साल से अधिक समय (30 साल और 315 दिन) तक चला. उनके अलावा किसी और का 30 साल तक टेस्ट करियर नहीं चला. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर 24 साल और एक दिन का रहा और वह पांचवें स्थान पर हैं. 

सबसे लंबा टेस्ट क्रिकेट करियर

1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड): 30 साल 315 दिन
2. ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड): 26 साल 356 दिन
3. फ्रैंक वूली (इंग्लैंड): 25 साल 13 दिन
4. जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज): 24 साल 10 दिन
5. सचिन तेंदुलकर (भारत): 24 साल 1 दिन    

4000 विकेटों का आंकड़ा पार किया

विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16.72 की औसत से 4204 विकेट चटकाए. 4000 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले वह दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के ही टिक फ्रीमैन का नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3776 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है.  

विल्फ्रेड रोड्स ने अपने टेस्ट करियर में 30.19 की औसत 2325 रन बनाए और 127 विकेट भी लिए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30.81 के एवरेज से 39969 रन बनाए, जिसमें उनके 58 शतक शामिल हैं. 1973 में 95 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement