29 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहेगा. आज ही 13 साल पहले 2004 को विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत की ओर से पहला तिहरा शतक जड़ा था. मजे की बात तो यह है कि उन्होंने यह ऐतिहासिक पारी पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली थी. तभी से यह 'नजफगढ़ का नवाब' प्रशंसकों के बीच 'मुल्तान का सुल्तान' नाम से मशहूर हो गया.
सहवाग ने मनाया दोहरा जश्न
वीरू ने भी अपने तिहरे शतक के 13 साल पूरे होने का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस से शेयर किया कि 9 साल पहले आज ही द. अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बना कर आउट हुआ था. एक दिन पहले 300 रन पूरा किया. मार्च में टारगेट पूरा करने का अलग ही फील है. दरअसल, 2008 में द. अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में सहवाग ने 28 मार्च को 300 रन पूरे किए. जबकि अगले दिन यानी 29 मार्च को 319 रन बना आउट हुए.
Also 9 years ago on this day, got out for 319 against SA, having reached 300 previous day.March mein target poora karne ki alag hi feel hai. pic.twitter.com/buoabIH9ep
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 29, 2017