सुनील गावस्कर का शुमार दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में किया जाता है. 73 साल के गावस्कर ने भारत को अपने दम पर कई मैच जिताए और उनकी बल्लेबाजी का उस जमाने में हर कोई फैन था. गावस्कर ने अपने सुनहरे करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक लगाए थे, लेकिन उनका पहला शतक काफी यादगार रहा था. 52 साल पहले आज ही के दिन (21 मार्च) सुनील गावस्कर ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा था.
जार्जटाउन में लगाया था यादगार शतक
सुनील गावस्कर ने यह पहला शतक साल 1971 के वेस्टइंडीज दौरे में लगाया था. जॉर्जटाउन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में गावस्कर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. उस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में गावस्कर 11 चौकों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत के लिए दूसरी पारी में भी गावस्कर ने नाबाद 64 रन बनाए, जिसके चलते अंत में टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
खास बात यह है कि गावस्कर ने 1971 के विंडीज दौरे के दौरान ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. गावस्कर को पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित सीरीज के दूसरे टेस्ट के जरिए डेब्यू करने का चांस मिला, जहां उन्होंने 65 और नाबाद 67 रनों की पारियां खेली थीं. यानी डेब्यू मुकाबले में ही सुनील गावस्कर ने अपने इरादे जता दिए थे.
19 साल तक कायम रहा गावस्कर का रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने पहले टेस्ट शतक के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. आगे चलकर उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक को पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. गावस्कर के 34 शतकों का रिकॉर्ड 19 साल तक कायम रहा था. साल 2005 में गावस्कर के हमवतन सचिन तेंदुलकर ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की उस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत हासिल की थी.
डेब्यू सीरीज में ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उस डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह आज भी किसी डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन:
सुनील गावस्कर (भारत)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, चार शतक
जॉर्ज हैडली (विंडीज)- 4 मैच, 703 रन, 87.87 एवरेज, चार शतक
कोनराड हंटे (विंडीज)- 5 मैच, 622 रन, 77.75 एवरेज, तीन शतक
हर्बर्ट कॉलिन्स (ऑस्ट्रेलिया)- 5 मैच, 557 रन, 61.88 एवरेज, दो शतक
बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीका)- 4 मैच, 508 रन, 72.57 एवरेज, दो शतक
1971 के वेस्टइंडीज दौरे में गावस्कर का प्रदर्शन
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट- पहली पारी 65 रन, दूसरी पारी 67* रन
जॉर्जटाउन टेस्ट- पहली पारी 116 रन, दूसरी पारी 64* रन
ब्रिजटाउन टेस्ट- पहली पारी 1 रन, दूसरी पारी 117 रन
पोर्टऑफ स्पेन टेस्ट- पहली पारी 124 रन, दूसरी पारी 220 रन
तीन मौकों पर जड़े दो-दो शतक
अपने करियर में सुनील गावस्कर ने तीन बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कमाल दिखाया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं. साल 1971 के ही दौरे में उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में उनके बल्ले से 111 और 137 रन निकले थे. बाद में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की भी दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे थे. कोलकाता टेस्ट में गावस्कर ने 107 और 182 रनों का योगदान दिया था.
गावस्कर का ऐसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने 16 साल (1971-1987) के अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 34 शतक की मदद से 10,122 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 51.12 की रही थी. सुनील गावस्कर ने 108 वनडे इंटरनेशनल में भी भारत के लिए भाग लिया, जिसमें उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में उनके बल्ले एक ही शतक निकला, जो 107वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था.