scorecardresearch
 

Abdul Hafeez Kardar: क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान... जो भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए खेला, ऐसा था अब्दुल हफीज कारदार का रिकॉर्ड

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार क्रिकेट मैच साल 1952 में खेला गया था. उस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के कप्तान अब्दुल हफीज कारदार थे. 

Advertisement
X
Abdul Hafeez Kardar
Abdul Hafeez Kardar

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा. 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों पड़ोसी मुल्क आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान अभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आपस में टकराते हैं. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं.

Advertisement

PAK के पहले कप्तान ने भारत के लिए भी खेला क्रिकेट

देखा जाए तो साल 1952 में दिल्ली में हुए टेस्ट मैच के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की शुरुआत हुई. उसके बाद से दोनों देशों के बीच ढेर सारे दिलचस्प मुकाबले हुए. जब पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने उतरी थी, तो उस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तानी अब्दुल हफीज कारदार ने की थी. खास बात यह है कि अब्दुल हफीज ने भारत के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेला, हालांकि 1947 में भारत के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान में ही बस गए. अब्दुल हफीज कारदार की आज (17 जनवरी) 101वीं जयंती है.

17 जनवरी 1925 को लाहौर में पैदा हुए अब्दुल हफीज कारदार ने बंटवारे से पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले. ये तीनों मुकाबले अब्दुल हफीज ने 1946 के इंग्लैंड दौरे पर खेले थे. उस दौरे के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे पारिवारिक नाम 'कारदार' भी जोड़ लिया. बंटवारे के बाद पाकिस्तानी टीम का गठन हुआ और कारदार उस टीम के कप्तान बने. कारदार ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने टीम की कप्तानी की. कारदार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.

Advertisement

खास बात यह रही कि अपनी कप्तानी में उन्होंने पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के अलावा तब टेस्ट खेलने वाली हर टीम के खिलाफ जीत दिलवाई. कुल मिलाकर अब्दुल हफीज कारदार ने 26 टेस्ट मैचों में 23.76 की औसत से 927 रन बनाए और 21 विकेट चटकाए. इसमें भारत की ओर से उन्होंने 80 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए 24.91 के एवरेज से 847 रन स्कोर किए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. कारदार ने जो 21 विकेट चटकाए, वो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए लिए.

Abdul Hafeez Kardar
अब्दुल हफीज कारदार, (Credit: PA Photos)

राजनीति में आजमाई किस्मत, बने PCB चीफ

अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक माना जाता है. पाकिस्तानी लोगों के बीच इस खेल को लोकप्रिय बनाने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कारदार पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर बने. फिर वो 1972-77 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी रहे. बतौर प्रशासक उनका व्यवहार थोड़ा सख्त था, लेकिन वे दूरदर्शी भी थे. उन्होंने पाकिस्तानी खेल के संगठन को बिना किसी लाज-लपेट के आधुनिक बनाने में अहम भूमिका निभाई.

अब्दुल हफीज कारदार न्यूट्रल अंपयार्स के शुरुआती पैरोकारों में से एक थे. हालांकि बाद के सालों में उन्होंने खुद को क्रिकेट से दूर कर लिया. वो स्विट्जरलैंड में पाकिस्तान के राजदूत भी रहे. यही नहीं कारदार ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. कारदार साल 1970 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के टिकट पर पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के लिए भी चुने गए और प्रांतीय कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्य किया. 71 साल की आयु में 21 अप्रैल 1996 को अब्दुल हफीज कारदार का निधन हो गया. बताते चलें कि कारदार के अलावा गुल मोहम्मद और आमिर इलाही भी ऐसे प्लेयर्स रहे, जिन्होंने भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए टेस्ट मैच खेले.

Live TV

Advertisement
Advertisement