scorecardresearch
 

Everton Weekes: लगातार 5 पारियों में शतक, 73 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड, जानें किसने किया ये कारनामा

लगातार पारियों में शतक का रोमांच कुछ अलग ही होता है. टेस्ट क्रिकेट की लगातार पारियों में यह उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं. टेस्ट पारियों में एक के बाद एक शतक जमाने की बात करें, तो वेस्टइंडीज के दिग्गज एवर्टन वीक्स का नाम सबसे ऊपर आता है.

Advertisement
X
Everton Weekes (Getty)
Everton Weekes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'थ्री डब्ल्यू तिकड़ी’ के आखिरी बल्लेबाज थे एवर्टन वीक्स
  • उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है

लगातार पारियों में शतक का रोमांच कुछ अलग ही होता है. टेस्ट क्रिकेट की लगातार पारियों में यह उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं. टेस्ट पारियों में एक के बाद एक शतक जमाने की बात करें, तो वेस्टइंडीज के दिग्गज एवर्टन वीक्स का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए. इस कैरेबियाई दिग्गज ने भारत के खिलाफ आज ही (3 जनवरी,1949) के दिन ईडन गार्डन्स में 101 रनों की पारी खेलकर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. यह उनका लगातार पांचवां शतक रहा. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

Advertisement

एवर्टन वीक्स: ऐसे रहे लगातार 5 शतक

दरअसल, एवर्टन वीक्स के नाम यह अद्भुत रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए. उन पांच लगातार शतकों में उन्होंने पहला शतक 1948 में किंग्सटन में इंग्लैंड के खिलाफ (141 रन) लगाया और अगली 4 पारियों में भी शतक जमाए, जो भारत के खिलाफ दिल्ली (128), मुंबई (194), तत्कालीन कलकत्ता (162, 101 दोनों पारी) में बने थे. वह छठी पारी में शतक जमाने के करीब थे, लेकिन मद्रास (चेन्नई) में खेले गए मैच में 90 रन पर आउट हो गए थे.

... राहुल द्रविड़ नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड

वीक्स ने ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रींगलटन और साउथ अफ्रीका के एलेन मेलविल को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने क्रमश:1936 और 1939-1947 में लगातार चार पारियों में शतक जमाए थे. 2002 में राहुल द्रविड़ ने भी लगातार 4 टेस्ट पारियों में शतक जमाए, जो भारत की और से रिकॉर्ड है.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों को वीक्स ने हमेशा अपने निशाने पर रखा था. उन्होंने भारत के खिलाफ दस टेस्ट मैचों में 106.78 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें 7 शतक शामिल हैं. वीक्स ने अपना सर्वोच्च स्कोर 207 रन भी भारत के खिलाफ 1953 में पोर्ट स्पेन में बनाया था.

Frank Worrell (left) and Weekes walk out to bat (Getty)

'थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज  वीक्स का एक जुलाई 2020 को बारबाडोस में 95 साल की उम्र में निधन हुआ. वीक्स ने सर क्लाइव वाल्कॉट और सर फ्रैंक वॉरेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था. उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है.

एवर्टन वीक्स ने 22 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में पदार्पण किया और इसके दस साल बाद 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था. 

वीक्स ने 1948-1958 के दौरान 48 टेस्ट मैचों में 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15 शतक और 19 अर्धशतक जमाए थे. उनका उच्चतम स्कोर 207 रन रहा. उनका 58.61 का एवरेज टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ दस औसत में शामिल है.

Advertisement

   

Advertisement
Advertisement