टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने तीन साल पहले आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक ठोका था. 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. ICC ने ट्वीट कर रोहित की उस धमाकेदार पारी को याद किया.
बता दें कि रोहित शर्मा से पहले 29 अक्टूबर 2017 को अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इसके 2 महीने बाद ही रोहित ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
💥 Joint-fastest T20I 💯
— ICC (@ICC) December 22, 2020
💥 91.52% of runs in boundaries#OnThisDay in 2017, Rohit Sharma blasted a 35-ball hundred against Sri Lanka in Indore 🤯
Do you recall how many sixes he hit in the innings? pic.twitter.com/ip4P4AJWZk
इंदौर में खेले गए इस टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय पारी के 11 ओवर खत्म होने तक रोहित के 34 गेंदों में 97 रन थे. 12वें ओवर में मैथ्यूज गेंदबाजी करने आए, जिसकी दूसरी गेंद पर रोहित ने चौके के साथ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
1. डेविड मिलर - 35 गेंद बनाम बांग्लादेश 2017/ 1. रोहित शर्मा - 35 गेंद बनाम श्रीलंका 2017/ 1. सुदेश विक्रमशेखरा - 35 गेंद बनाम तुर्की 2019
2. शिवकुमार पेरियालवार - 39 गेंद बनाम तुर्की 2019
3. जॉर्ज मुन्से - 41 गेंद बनाम नीदरलैंड 2019
आपको बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम है.