scorecardresearch
 

Prithvi Shaw: कभी तेंदुलकर, लारा, सहवाग से होती थी तुलना... अब घरेलू क्रिकेट खेलने को तरसा ये भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 जुलाई 2021 को खेला था. उसके बाद से पृथ्वी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और टीम इंडिया पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने पृथ्वी शॉ का मनोबल बढ़ाया है.

Advertisement
X
Prithvi Shaw  (Courtesy: AFP)
Prithvi Shaw (Courtesy: AFP)

स्टार भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ शनिवार (9 नवंबर) को 25 साल के हो गए. कभी पृथ्वी शॉ की तुलना टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और 'क्रिकेट के भगवान' सच‍िन तेंदुलकर से होती थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तो पृथ्वी को 'अगले सच‍िन तेंदुलकर' के तौर पर एक वीडियो में नाम‍ित किया था. लेकिन अब पृथ्वी शॉ की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है.

Advertisement

अब पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया तो दूर... अब घरेलू क्रिकेट में भी मौका नहीं मिल रहा है. पृथ्वी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम से बाहर कर दिए गए. पृथ्वी ने जरूर शुरुआती दो मुकाबले खेले थे, लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस सीजन में दो रणजी मैचों में उनके स्कोर 7 और 12 (बड़ौदा के खिलाफ), 1 और नाबाद 39 (महाराष्ट्र के खिलाफ) रहे.

क्या ज्यादा वजन की वजह से बाहर हुए पृथ्वी?

मुंबई टीम के सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि पृथ्वी शॉ का वजन बहुत ज्यादा है. यह भी पाया गया है कि वह नेट प्रैक्टिस सेशन को गंभीरता से नहीं लेते और उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं. पृथ्वी ने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक बनाने के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.

Advertisement

पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 जुलाई 2021 को खेला था. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच भी रहा. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस डेब्यू टी20 मैच में पृथ्वी खाता भी नहीं खोल सके थे. वो पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे. यानी पृथ्वी को टी20I डेब्यू के बाद से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. यही नहीं आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले पृथ्वी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी रिलीज कर दिया है.

prithvi
पृथ्वी शॉ, फोटो क्रेडिट: Associated Press

पृथ्वी शॉ का विवादों से भी गहरा नाता

देखा जाए तो पृथ्वी शॉ ने काफी कम उम्र में ही सफलता पा ली थी. साल 2013 में उन्होंने मुंबई के एक क्लब मैच में 500 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी. फिर बाद में उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. वह टीम इंडिया में भी आए, लेकिन लगातार अंदर-बाहर होते रहे. इसके साथ ही ऑफ-फील्ड विवादों से भी उनका नाता जुड़ता रहा.

साल 2019 में पृथ्वी शॉ विवादों में आ गए थे, तब बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया था. उनके कफ सीरप में कुछ ऐसी चीज थी, जिसमें वह डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे. बोर्ड द्वारा उनपर 8 महीने का बैन लगाया गया था. 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पृथ्वी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद वह लंबे वक्त तक टीम इंडिया में वापसी का इंतजार करते रहे. उस वक्त इस तरह की भी खबरें भी सामने आईं कि पृथ्वी का ड्रेसिंग रूम में व्यवहार बेहतर नहीं था. 

Advertisement

कोरोनाकाल के दौरान पृथ्वी शॉ को गोवा में छुट्टी मनाने का मन हुआ और वो कार लेकर कोल्हापुर के रास्ते गोवा के लिए निकल पड़े थे. तब उन पर नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगा था, क्योंकि वो बगैर ई-पास के निकले थे. उन्हें महाराष्ट्र के अंबोली में पुलिस ने रोक लिया गया था. तब पृथ्वी ने अधिकारियों से उन्हें जाने देने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद पृथ्वी शॉ ने मोबाइल के जरिए ई-पास के लिए अप्लाई किया, जिसके बाद उन्हें गोवा जाने की अनुमति मिली.

साल 2023 पृथ्वी शॉ के मुश्किलों भरा रहा. उस साल मुंबई के एक होटल में पृथ्वी शॉ का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से झगड़ा हो गया था. यहां बात हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे. पृथ्वी शॉ की ओर से इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जिसमें 8 लोगों पर मुकदमा हुआ. सपना गिल को गिरफ्तार भी किया गया था.

prithvi
सपना गिल, पृथ्वी शॉ, फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बढ़ाया हौसला

अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और टीम इंडिया पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने पृथ्वी शॉ का मनोबल बढ़ाया है. चैपल ने शॉ को लिखे एक पत्र में कहा, 'याद रखें कि असफलता हर महान खिलाड़ी की कहानी का हिस्सा होती है. यहां तक ​​कि डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज को भी टीम से बाहर होना पड़ा और उन्हें वापसी के लिए संघर्ष करना पड़ा. चुनौतियों से बचना नहीं, बल्कि उनका सामना करने का तरीका खिलाड़ी को महान बनाता है.'

Advertisement

चैपल ने लिखा, "पृथ्वी, अतीत आपको परिभाषित नहीं करता. आप यहां से क्या करते हैं, यही मायने रखता है. आप अब भी अपने शिखर पर हैं और आपके सामने अपनी पहचान बनाने के लिए कई साल बाकी हैं. चैपल और पृथ्वी की मुलाकात 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. तब चैपल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के टैलेंट मैनेजर थे और शॉ भारतीय कप्तान थे. उस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था.

कभी शॉ को अगला सच‍िन बताया गया था, देखें ICC का यह वीड‍ियो

Live TV

Advertisement
Advertisement