scorecardresearch
 

Ramakant Desai: रमाकांत देसाई... छोटे कद का तेज गेंदबाज जिसने इंग्लैंड के छुड़ाए थे छक्के

रमाकांत देसाई ने भारत के लिए 28 टेस्ट मैचों में भाग लिया. पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 की सीरीज में हनीफ मोहम्मद को देसाई ने काफी परेशान किया था.

Advertisement
X
रमाकांत देसाई (@Getty)
रमाकांत देसाई (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 फीट 4 इंच के थे रमाकांत देसाई
  • हनीफ मोहम्मद को किया काफी परेशान

क्रिकेट में बहुत कम ऐसे फास्ट बॉलर हुए जो कम कद होने के बावजूद तेज गेंदें डालने में कामयाब रहे. भारतीय तेज गेंदबाज रमाकांत देसाई भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिनका कद तो छोटा था, लेकिन तीखी बाउंसर डालने में महारत हासिल थी. 5 फीट चार इंच का होने के चलते उन्हें रमाकांत 'टीनी' देसाई भी कहा जाता था.

Advertisement

लॉर्ड्स में किया था कमाल 

20 जून 1939 को मुंबई में जन्मे रमाकांत देसाई ने 1959 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित टेस्ट मैच से अपना डेब्यू किया. रमाकांत देसाई ने उस मैच में 49 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 169 रन देकर चार विकेट लिए. इसके बाद 1959 के इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल किया गया. लॉर्ड्स टेस्ट मैच मैच में उन्होंने एक पारी में 89 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. उस समय क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विजडन ने रमाकांत की बाउंसर एवं आउट स्विंगर फेंकने की क्षमता की तारीफ की थी.

हनीफ मोहम्मद को किया परेशान

रमाकांत देसाई ने भारत के लिए 28 टेस्ट मैचों में भाग लिया, जिसमें टीम इंडिया चार मैच ही जीत सकी. पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 की सीरीज में हनीफ मोहम्मद को देसाई  ने काफी परेशान किया. हनीफ नौ पारियों में से चार मौकों पर रमाकांत देसाई की तेज बाउंसर गेंदों पर आउट हुए. भारतीय फैन्स तो मजाक में हनीफ को 'रमाकांत का बकरा' (Ramakant's Bakra) कहकर बुलाते थे.

Advertisement

पुरानी गेंद से भी देसाई काफी प्रभावशाली रहे, साथ ही वह बल्ले से भी उपयोगी योदान देने में माहिर थे. 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ ब्रेबोर्न  टेस्ट मैच में उन्होंने 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 85 रन बनाए और पीजी जोशी के साथ नौवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है. 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में देसाई ने अपना आखिरी टेस्ट खेला, जहां उन्होंने पहली पारी में 32 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

रमाकांत देसाई का रिकॉर्ड

रमाकांत देसाई ने 28 टेस्ट में 37.31 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 एवं आठ मौकों पर 4 विकेट हासिल किए. रमाकांत देसाई ने मुंबई के लिए 53 रणजी मुकाबलों में कुल 239 विकेट लिए. रमाकांत देसाई ने ओवरऑल 150 फर्स्ट क्लास मैच में 468 विकेट अपने नाम किए. 27 अप्रैल 1998 को मुंबई के एक अस्पताल में रमाकांत देसाई का निधन हो गया था.


 

Advertisement
Advertisement