भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी का दिन काफी खास है. 14 साल पहले यानी साल 2010 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में इतिहास रच दिया था. तब मास्टर ब्लास्टर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे. मेन्स ओडीआई के इतिहास का यह पहला दोहरा शतक रहा.
सचिन ने कोवेंट्री-अनवर को पछाड़ा था
चूंकि वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी. ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने 39 साल से भी ज्यादा का इंतजार खत्म कर दिया. सचिन से पहले चार्ल्स कोवेंट्री और सईद अनवर जैसे खिलाड़ी दोहरे शतक के काफी करीब पहुंचे थे, लेकिन वह 200 के बैरियर को टच नहीं कर पाए थे. सचिन के दोहरे शतक के बाद कई खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में इस माइलस्टोन को हासिल किया है.
#OnThisDay in 2010, the legendary @sachin_rt became the first batsman to score a double hundred in the ODIs. 👌👏 #TeamIndia
To watch that special knock from the Master Blaster, click here 🎥 👉 https://t.co/DbYjKtJhi6 pic.twitter.com/5ie2RqDcI7— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
सचिन तेंदुलकर ने उस यादगार पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर ली. उन्होंने 147 गेंदों पर 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सचिन ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सचिन ने पाकिस्तान के सईद अनवर और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री (दोनों 194) के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था.
बता दें कि सचिन ने चार्ल लैंग्वेल्ट की गेंद पर एक रन लेकर ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया था. उनकी की इस रिकार्डतोड़ पारी से भारत ने तीन विकेट पर 401 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में 248 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने 153 रनों से मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली थी.
24 फरवरी को गेल भी जड़ चुके दोहरा शतक
खास बात यह है कि 24 फरवरी को कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं. गेल ने साल 2015 के वनडे विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. केनबरा के मनुका ओवल में हुए उस मैच में गेल ने 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्कों की बदौलत 215 रन बनाए थे. गेल ने महज 138 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया था.

देखा जाए तो वनडे इंटरनेशनल में अब तक 10 बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं विदेशी बल्लेबाजों में पथुम निसंका (श्रीलंका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), फखर जमां (पाकिस्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक:
200 * सचिन तेंदुलकर, 2010
219 वीरेंद्र सहवाग, 2011
209 रोहित शर्मा, 2013
264 रोहित,शर्मा, 2014
215 क्रिस गेल, 2015
237* मार्टिन गुप्टिल, 2015
208* रोहित शर्मा, 2017
210* फखर जमां, 2018
210 ईशान किशन, 2022
208 शुभमन गिल, 2023
201* ग्लेन मैक्सवेल, 2023
210* पथुम निसंका, 2024
सचिन ने 2013 में लिया था संन्यास
50 साल के सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल छह 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया. साल 2011 का वर्ल्ड कप सचिन के लिए काफी यादगार रहा था, जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.