Batting against West Indies in Madras, Sunil Gavaskar scored his 30th Test century: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की बात की जाए, तो सर डॉन ब्रैडमैन वर्षों तक शीर्ष पर काबिज रहे. इस ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 29 शतक जड़े थे. उनका आखिरी शतक 1948 में आया था, जो उस वक्त टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का विश्व कीर्तिमान था.
35 साल बाद गावस्कर ने तोड़ा था ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
डॉन ब्रैडमैन के शतकों का रिकॉर्ड 35 साल तक कायम रहा. इस तोड़ने का गौरव सुनील गावस्कर को हासिल हुआ. गावस्कर ने 1983 में 28 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मद्रास टेस्ट (अब चेन्नई) में 30वां शतक जमाया था. इस खास उपलब्धि के अब 40 साल पूरे हो चुके हैं.
सुनील गावस्कर के उस 29वें शतक की बात करें तो उन्होंने मद्रास टेस्ट के चौथे दिन अपना शतक पूरा किया था. उस टेस्ट का पहला दिन बारिश के वजह से खेला नहीं जा सका था. अगला दिन 'रेस्ट डे' रहा. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 319 रन बनाए. लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही.
भारत ने अपने दोनों शुरुआती विकेट शून्य पर खो दिए थे. इसके बाद विंडीज के तेज आक्रमण के आगे भारत की आधी टीम महज 92 रनों पर पवेलियन लौट गई. उस पारी में गावस्कर चौथे नंबर पर उतरे थे. उन्हें रवि शास्त्री (72 रन) का साथ मिला और उन दोनों ने छठे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की थी..
...बाद में सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर को पीछे छोड़ा
आखिरकार सुनील गावस्कर मैच की चौथे दिन 149 रनों पर नाबाद लौटे. पांचवें दिन कपिल देव ने तब पारी घोषित कर दी, जब सुनील गावस्कर 236 रनों पर नाबाद थे और भारत का स्कोर 451/8 रन था. गावस्कर के टेस्ट करियर का यह सर्वाधिक स्कोर रहा.
'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों के करियर में 34 शतक जमाए. उनका यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने 10 दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 35 वां शतक (109 रन) जमाकर तोड़ा.