भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 19 जनवरी (आज) का दिन काफी खास है. तीन साल पहले यानी साल 2021 में इसी दिन अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से पराजित किया था. 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा के मैदान पर किसी टेस्ट मैच में हार नसीब हुई. इस यादगार जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए उस मैच में भारत को जीत के लिए 328 रनों का मुश्किल टारगेट मिला था. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने चार रन बनाए थे. यानी आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 324 रन और बनाने थे. ऐसे में सब यही मान कर चल रहे थे कि मैच या तो ऑस्ट्रेलिया टीम के पक्ष में मैच जाएगा या ड्रॉ पर समाप्त होगा. लेकिन पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे स्टाइल में बैटिंग करके ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ा दिए.
A moment to savour for India! #AUSvIND pic.twitter.com/vSogSJdqIw
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
गिल-पुजारा-पंत ने किया कमाल
पांचवें दिन भारत ने जल्द ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा (56 रन) क्रीज पर जम गए. गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. गिल ने खासकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की खूब धुनाई की और शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट्स भी लगाए. गिल उस समय सिर्फ 21 साल के थे, लेकिन उस पारी में उनके शॉट्स को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई अनुभवी बल्लेबाज बैटिंग कर रहा हो.
गिल ने 146 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके के अलावा 2 छक्के लगाए. गिल ने उस पारी से अपने भविष्य की झलक दिखा दी थी. गिल की पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई. गिल के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. पंत ने 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
सुंदर-शार्दुल ने भी मचाया था गदर
गाबा टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्नस लाबुशेन के 108 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रनों का स्कोर खड़ा किया. शार्दुल ठाकुर ने 67 और वाशिंगटन सुंदर ने 62 रन बनाए. इस दौरान दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की थी. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 55 और डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए. भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए थे. इस तरह पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अब घर और बाहर दोनों जगह अच्छा खेल दिखा रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब दोनों में से किसी एक टीम ने लगातार चार बार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती.
🗓️ #OnThisDay in 2021 #TeamIndia secured a monumental victory at the Gabba to seal the Test series against Australia 2-1 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/nqGRYzmmmv
— BCCI (@BCCI) January 19, 2024
पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा
• 2022/23: भारतीय टीम की 2-1 से सीरीज जीत (4 टेस्ट, भारत में)
• 2020/21: भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
• 2018/19: भारतीय टीम की 2-1 से सीरीज जीत (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
• 2016/17: भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)