दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीत पाने का कलंक धोने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में मुकम्मल प्रदर्शन किया.
भारत की वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह पहली जीत है. टीम 1992, 1999 और 2011 में दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी.
धोनी टीम की जीत के बाद काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा,‘ मुझे लगता है कि नतीजे से अधिक यह अहम था कि हम खेले कैसे. लगातार दो मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है लिहाजा यह मुकम्मल प्रदर्शन था.’ उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान उनके लिये यह देखना सुखद रहा कि टीम ने मैदान पर रणनीति पर खूब अमल किया.
दक्षिण अफ्रीका पर टीम इंडिया की रिकॉर्डतोड़ जीत के हीरो रहे शिखर धवन. वर्ल्डकप के इस बेहद अहम मुकाबले में शतक लगाकर शिखर ने टीम इंडिया को लगातार दूसरी जीत दिलाई. अपनी इस पारी पर मैच के बाद शिखर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा ‘ये एक शानदार अहसास है. हमने पहला विकेट बहुत जल्दी खो दिया था. मेरा प्लान था कि मैं टिका रहूं ताकि लंबी पार्टनरशिप कर सकूं. विराट और अजिंक्य ने मेरा बखूबी साथ दिया. मुझे पता था कि अगर एक बार मैं सेट हो गया तो मैं रन रेट दोबारा बढ़ा सकूंगा. 20-25 ओवर बीत जाने के बाद मुझे पता था कि अब मैं बाउंड्रीज लगा सकता हूं.’
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस जीत को एक कंप्लीट जीत बताया. धोनी के मुताबिक, ‘इस मैच में जीत से ज्यादा अहम ये रहा कि हमने शानदार खेल दिखाया. बैटिंग और बॉलिंग दोनों में हम एक यूनिट की तरह खेले. लगातार दो मैचों में हमारी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. हमारे तेज गेंदबाज पहले से ज्यादा प्रभावी दिखाई दे रहे है. आज के मैच में हमने दो शानदार रन आउट भी किए जिससे मैं काफी खुश हूं. गेंदबाजों ने जो मेहनत नेट्स में की है उसका नतीजा मैदान में दिखाई दे रहा है.’
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस हारने को हार की एक बड़ी वजह बताया. डिविलियर्स के मुताबिक, ‘इस विकेट पर टॉस जीतना बेहद जरूरी था. ये एक ऐसा विकेट था जिसपर पहले बल्लेबाज़ी करके दूसरी टीम पर प्रेशर बनाना जरूरी था. इस विकेट पर 270-275 का स्कोर भी काफी होता लेकिन भारत जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था उससे तो 350 का स्कोर बनता दिख रहा था फिर भी हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 307 पर रोक दिया. हम एक बैटिंग यूनिट के रूप में पूरी तरह फ्लॉप हुए. हमें इस तरफ और मेहनत करने की जरूरत है.’