26 नवंबर 2008 को मुंबई पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों के निशाने पर मुंबई का ताज होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस रहा. जहां एक ओर यह दिन भारत के इतिहास के सबसे घातक आतंकी हमले के लिए जाना जाता है वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के लिए यह दिन खास था क्योंकि इसी दिन टीम इंडिया ने किसी पांच मैच की वनडे सीरीज को पहली बार क्लीन स्वीप किया था. विपक्षी टीम थी इंग्लैंड की और यह मैच कटक में खेला गया था. लेकिन इस जीत का जश्न नहीं मनाया जा सका क्योंकि जीत के कुछ देर बाद पवेलियन में बैठी टीम इंडिया को टीवी के जरिए मुंबई पर हमले की जानकारी मिली.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा में इस दिन का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि पूरी टीम यह खबर देख कर बेचैन हो गई और पूरी रात टीवी पर हमले की एक एक जानकारी लेती रही.
सचिन ने आगे लिखा कि हमले के जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मुंबई में अपनी पत्नी अंजलि को फोन किया. अंजलि और उनके बच्चे सही सलामत थे लेकिन अंजलि ने जो उन्हें बताया उससे सचिन कुछ देर के लिए परेशान जरूर हुए.
अंजलि ने उन्हें बताया कि वो पिछले दिन, यानी हमले से एक दिन पहले 25 नवंबर को, इस हमले का निशाना रहे लियोपोल्ड कैफे में थीं. इतना ही नहीं अंजलि इसके बाद उसी दिन ओबेरॉय होटल भी गईं. अंजलि वहां नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स की एक प्रस्तुति देखने गई थीं. इसके बाद वहां उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया. सचिन लिखते हैं कि इस हमले में वो भी वहां फंस सकती थीं.