Biahr Ranji Team, Moin-ul-Haq Stadium controversy Update: बिहार की राजधानी पटना और वहां स्थित मोइनुलहक स्टेडियम में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, उससे सबसे ज्यादा निराश वहां के क्रिकेट प्रेमी हुए. एक ही मैच में बिहार की दो टीमें मैच खेलने पहुंच गईं, फिर बीसीए अधिकारी का भी सिर फट गया. कुल मिलाकर अव्यवस्था चरम पर थी. यहां तक कहा गया कि इस वजह से जो बेइज्जती हुई, ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन है? खेल मंत्री ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) पर जानबूझ कर वहीं मैच कराने का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा हमने ऊर्जा स्टेडियम की मांग की थी.
बिहार मे सालों बाद क्रिकेट की रौनक तब लौटी, जब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम मे बिहार और मुंबई के बीच एलीट ग्रुप का रणजी मैच खेला गया. दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन इन सबके बीच स्टेडियम की जर्जर हालत की चर्चा पूरे देश भर मे हुई.
स्टेडियम के खस्ता हालत की वजह से पूरे देश में बिहार की किरकिरी हुई. दर्शक दीर्घा की टूटी और दरार पड़ी दीवार, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इतना ही नही खराब पड़े स्कोर बोर्ड के कारण भी दर्शको का गुस्सा खूब फूटा.
खेल मंत्री ने बीसीए पर लगाए आरोप
इस मामले में 'आजतक' ने स्टेडियम के खस्ताहाल पर राज्य के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि स्टेडियम की हालत तो खराब है, लेकिन हमलोग ने उसका ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है. जल्द ही स्टेडियम पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा.
जर्जर दर्शक दीर्घा में पहुंच रहे दर्शकों के खतरे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसमें बीसीए की दोहरी मानसिकता हो सकती है. बीसीए इस मैच को किसी और ग्राउंड पर भी करवा सकता था. ऊर्जा स्टेडियम के ग्राउंड मे भी मैच करवा सकते थे. बीसीए ने दोहरी नीति की मानसिकता अपनाई है.
बीसीए के अंदर झगड़ा, हम बीसीसीआई को लिखेंगे पत्र
खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा, 'जब हमें पता चला कि मोइनुलहक स्टेडियम की स्थिति जर्जर है तो वहां मैच करवाने की क्या जरूरत है? अगर हमलोग मोइनुलहक मैदान में खेलने नहीं देते तो उसमें भी वो राजनीति करते और कहते कि खेलने के लिए जगह नही दी है. मंत्री ने कहा कि बीसीए के अंदर खुद झगड़ा चल रहा है. तभी न दो-दो टीमें खेलने के लिए मैदान मे पहुंच गईं.'
क्लिक करें: एक ही रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पहुंची बिहार की 2 टीमें, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले बवाल
मंत्री ने कहा, 'इसके लिए हम बीसीसीआई से अपील भी करेंगे कि इस मामले को वह जरा गंभीरता से देखे. इनलोगों को अंदर का विवाद जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए. खिलाड़ियों के साथ बीसीए में गड़बड़ हो रहा है. अध्यक्ष अलग टीम बना देते हैं, हम बीसीसीआई को पत्र लिखेंगे कि वह इस मामले को करीब से देखे.'
BCA ने किया पलटवार, कही ये बात
खेल मंत्री के आरोप के बाद 'आजतक' ने बीसीए से बातचीत की. बीसीए से पूछा गया कि खेल मंत्री ने आप पर आरोप लगाया है कि आप लोगों ने जानबूझकर इसी ग्राउंड में मैच करवाया है, ताकि बिहार सरकार की बेइज्जती हो. इस पर बीसीए (BCA) के सीईओ मनीष राज ने कहा कि हमने कूच बिहार ट्रॉफी के लिए ऊर्जा विभाग से ऊर्जा स्टेडियम की मांग की थी, इसके लिए हमने उनको एडवांस पेमेंट किया था, लेकिन बीच में ही उन्होंने मैदान देने से रोक दिया. इधर, बंगाल की टीम बिहार पहुंच चुकी थी. आनन-फानन में हमें फिर से मोइनुलहक स्टेडियम में ही मुकाबला करवाना पड़ा.
मनीष राज ने कहा, 'इसके बाद ही हम लोगों ने मोइनुलहक स्टेडियम में ही रणजी ट्रॉफी मैच करवाने का फैसला किया. उन्होंने कहा मोइनुलहक स्टेडियम हमने बिहार सरकार से रेंट पर लिया है. इसमें हमें ग्राउंड पवेलियन और एक दफ्तर ही मिलता है. दर्शक दीर्घा की जिम्मेदारी बिहार सरकार की है. हमने प्रशासन से पहले ही कह रखा है कि दर्शक दीर्घा जर्जर है, वहां दर्शकों को प्रवेश न दिया जाए, लेकिन फिर भी दर्शक पहुंच रहे हैं.'
12 जनवरी से होगा बिहार का दूसरा मुकाबला
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप में बिहार की टीम अपना दूसरा मुकाबला 12 जनवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में खेलने वाली है. इसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम मंगलवार की देर शाम पटना पहुंची. बुधवार और गुरुवार को प्रैक्टिस के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और बिहार की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें एलीट ग्रुप बी का हिस्सा हैं और ऐसे में दोनों में कांटे की टक्कर होने वाली है. रणजी ट्रॉफी इतिहास में छत्तीसगढ़-बिहार पहली बार आमने-सामने हैं.
एक तरफ छत्तीसगढ़ ने अपने पहले मैच में असम को 10 विकेट से हराया था, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की टीम मुंबई के हाथों पारी और 51 रनों से हार गई थी. ऐसे में छत्तीसगढ़ की टीम बिहार के सामने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ बिहार की टीम इस टूर्नामेंट में पहले जीत का स्वाद चखना चाहेगी. छत्तीसगढ़ टीम की कमान अमनदीप खरे के हाथ में है. अमनदीप पहली बार छत्तीसगढ़ के लिए कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल का हिस्सा हैं. टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह 2024 के आईपीएल का हिस्सा हैं.
छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप भारतीय अंदर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. बिहार की नजर टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होगी. मुंबई के खिलाफ मैच में डेब्यू कर कर वैभव सूर्यवंशी चर्चा में आए थे. हालांकि वैभव ने इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखाया. इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सकीबुल गनी विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरव पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी.