scorecardresearch
 

100 से अधिक टेस्ट औसत वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एंडी गेंटम का निधन

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंडी गेंटम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक त्रिनिदाद एवं टोबैगो के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए एक टेस्ट खेला था. गेंटम ने बुधवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली.

Advertisement
X
एंडी गेंटम
एंडी गेंटम

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंडी गेंटम का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक त्रिनिदाद एवं टोबैगो के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए एक टेस्ट खेला था. गेंटम ने बुधवार को अपने घर पर अंतिम सांस ली.

Advertisement

अपनी एकमात्र टेस्ट पारी में गेंटम ने 112 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्वींस पार्क ओवल मैदान पर 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.

गेंटम ने अपनी इस पारी के दौरान जार्ज कारेयू के साथ 145 रनों की साझेदारी की थी. यह मैच ड्रॉ रहा था. कारेयू ने भी इस मैच में शतक लगाया था.

एक टेस्ट के अलावा गेंटम ने 50 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 34 के औसत से 2785 रन बनाए. इसमें पांच शतक शामिल हैं. बाद में वह कैरेबियाई क्रिकेट के चयनकर्ता और प्रबंधक बने. वह एक सफल फुटबॉल खिलाड़ी भी थे.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement