कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने पदार्पण किया. वैसे तो अक्सर खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण करते ही रहते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन ओझा का ये पदार्पण अपने आप में खास होने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना गया.
सिर्फ दूसरा मौका
दरअसल इस मैच में ओझा के साथ ही श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाद कुशल परेरा ने भी डेब्यू किया और यह महज दूसरी बार है जब एक ही टेस्ट में दो विकेटकीपर्स ने डेब्यू किया है. मजेदार बात तो यह भी है कि इन दोनों मौकों पर पहली टीम भारत ही रही है. पिछली बार जब ये रिकॉर्ड बना था तब साल 2000 में जब बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला टेस्ट खेला था तो उस मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर खालिद मसूद ने जबकि टीम इंडिया की ओर से सबा करीम ने पदार्पण किया था.
285वें खिलाड़ी बने ओझा
हालांकि करीम का टेस्ट करियर बहुत लंबा नहीं चला और वो पहला टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ. अब देखना होगा कि ओझा करीम का इतिहास दोहराते हैं या फिर अपनी नई कहानी लिखते हैं. भारत के लिए डेब्यू करने वाले 285वें खिलाड़ी बने ओझा ने 32 साल 39 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.