आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में यजुवेंद्र चहल और परवेज रसूल की अगुवाई कर चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में इन दोनों स्पिनरों के पास सबसे छोटे फॉर्मेट का विशेषज्ञ गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका रहेगा.
अश्विन, जडेजा को दिया गया आराम
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और इसलिए स्पिन विभाग की जिम्मेदारी चहल और रसूल जैसे युवा गेंदबाजों पर होगी. कोहली ने इस बारे में कहा कि इन गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है जो यहां भी काम आएगा.
IPL, घरेलू T20 के आधार पर टीम में शामिल
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘जिन खिलाड़ियों को टीम में लिया गया है उन्होंने आईपीएल और घरेलू टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे किफायती रहे हैं और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं. उन्हें अभी तक बड़ी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला और इसलिए यह उनके पास टी20 विशेषज्ञ के रूप में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा.’ उन्होंने कहा, ‘चहल का प्रदर्शन हर किसी ने देखा है और रसूल भी आरसीबी में मेरी कप्तानी में खेल चुका है इसलिए मैं जानता हूं कि वह किस तरह की गेंदबाजी करता है.’
कोहली ने रसूल, चहल की जम कर की तारीफ
कोहली ने कहा, ‘वह (रसूल) आत्मविश्वास से भरा है. वह दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने भी नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है. ये दोनों (रसूल और चहल) बहुत समझदारी से गेंदबाजी करते हैं. वे कुछ गेंदें खाली डालकर दबाव बना सकते हैं और इससे आपको विकेट मिलते हैं. यह इन दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है और उनके पास टी20 एक्सपर्ट के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका है.’ उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए फिर से फॉर्म में लौटने या टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए शानदार मौका है. इसलिए हर किसी को इस टीम में शामिल किया गया है क्योंकि हमें उन पर विश्वास है, हमें उन पर भरोसा है. वे भविष्य में भी योगदान दे सकते हैं. आखिर में यह एक खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह कितना तैयार है और वह मौके का फायदा उठाने के लिए कितना बेताब है.’
बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन की तलाश जारी
कोहली ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि टीम कॉम्बिनेशन में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है और साथ ही जोड़ा कि वह भी पारी का आगाज कर सकते हैं जैसे कि वह आईपीएल में आरसीबी की तरफ से भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘अभी यह (कॉम्बिनेशन तैयार करना) आसान है. समस्या तब आती है जबकि निरंतरता का अभाव हो. हम कुछ मैचों के बाद ही सर्वश्रेष्ठ कॉम्बिनेशन का पता कर पाएंगे. पहले मैच में आपके पास एक तय लाइन अप होगी लेकिन अगर बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता मसला बनता है तो फिर यह मुश्किल होती है कि आप उस खिलाड़ी को टीम में बनाए रखना चाहते हैं या नहीं.’
ओपनिंग कर सकते हैं कप्तान कोहली
आगाज करने के बारे में कहा, ‘सभी तरह की संभावनाएं हैं. आईपीएल में आपके पास ज्यादा भारतीय बल्लेबाज नहीं होते हैं क्योंकि वे कई फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े रहते हैं. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का सवाल है तो यहां आपके पास काफी विकल्प होते है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं पारी का आगाज कर सकता हूं. यह टीम के संतुलन पर निर्भर करता है. मैंने केवल एक या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी की शुरुआत की है लेकिन मुझे आईपीएल में ओपनिंग का अनुभव है. जरूरत पड़ने पर मैं ऐसा कर भी सकता हूं और नहीं भी.’