क्रिकेट में कई ऐसे अजीबोगरीब वाकये हमेशा लुभाते रहे हैं. पिछले साल धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रुस ऑक्जेनफोर्ड बांह में गार्ड लगाकर मैदान पर उतरे थे. या फिर उसके बाद महिला वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन फील्डिंग करते वक्त एक अजीब सा मास्क पहने देखी गईं.
...और अब न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में खेले गए टी-20 मैच में ओटैगो के तेज गेंदबाज वॉरेन बर्न्स ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की. इन तीनों वाकयों के दौरान खुद को शॉट से बचाना एकमात्र वजह मानी जाती है.
25 साल के बर्न्स ने भी नॉर्दर्न नाइट्स के बल्लेबाजों से खुद को बचान के लिए हेलमेट पहना था. उस हेलमेट को बर्न्स और उनके कोच रॉब वाल्टर ने डिजाइन किया. देखने में यह साइक्लिंग में इस्तेमाल होने वाले हेलमेट जैसा लगता है.
मैच में बर्न्स ने 33 रन देकर 3 विकेट निकाले, हालांकि नॉर्दर्न नाइट्स ने 20 ओवरों में 212/9 का स्कोर खड़ा किया. बर्न्स अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ओटैगो की टीम 106 रनों से वह मैच हार गई.
Check out this footage of Warren Barnes bowling in his protective helmet pic.twitter.com/pIEi2hgKoM
— #BannedFromHagley (@TheACCnz) December 23, 2017
कोच ने बताया कि बर्न्स बॉलिंग करते समय गेंद को छोड़ने के बाद तुरंत नीचे झुक जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी सिर आगे की ओर आ जाता है. जो उनके लिए खतरा साबित हो सकता है. अगर कोई बल्लेबाज उस वक्त स्ट्रेट ड्राइव मारता है, तो उनके सिर में चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है.
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रुस ऑक्जेनफोर्ड