क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 के लिए अपने सालाना क्रिकेट अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर को महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया. गार्डनर ने बेथ मूनी से 7 वोट ज्यादा हासिल कर यह अवॉर्ड हासिल किया.
पुरुष क्रिकेट में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया. स्टार्क ने यह अवॉर्ड मिचेल मार्श से 1 वोट के अंतर से ही जिता. इसके अलावा ट्रेविस हेड को मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर, और मिचेल स्टार्क को ही वनडे क्रिकेट ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला.
ऑलराउंडर एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड जीतने वाली पहली मूल स्थानीय ऑस्ट्रलियाई मूल की खिलाड़ी बनी. उन्होंने इस अवॉर्ड को जीतने के लिए 54 वोट हासिल किए वहीं दूसरे नंबर पर रहीं बेथ मूनी को 47 वोट मिले. दोनों खिलाड़ियों के साल 2021 काफी खास रहा है.
एलन बॉर्डर मेडल के लिए मिचेल स्टार्क ने ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सिर्फ 1 वोट से पीछे छोड़ा. स्टार्क ने 107 वोट हासिल किए वहीं मार्श को 106 वोट मिले. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल टी-20 विश्व कप में विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज के में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टार्क ने एशेजी सीरीज में 19 विकेट हासिल किए. टी-20 फॉर्मेट में भी स्टार्क ने 13 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए. स्टार्क ने वनडे फॉर्मेट में 3 मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किए. स्टार्क के पहले मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और पैट कमिंस इस अवॉर्ड को बतौर गेंदबाज अपने नाम कर चुके हैं.
ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा गया. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला. हेड ने एशेज सीरीज में इग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने स्कॉट बोलैंड को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सालाना अवॉर्ड
बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड- एश्ले गार्डनर
एलन बॉर्डर मेडल- मिचेल स्टार्क
मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर- ट्रेविस हेड
मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द इयर- मिचेल स्टार्क
मेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर- मिचेल मार्श
विमेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द इयर- एलीसा हीली
विमेन्स टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर- बेथ मूनी