भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार कुल 106 पद्म सम्मानों का ऐलान हुआ है, इसमें खेल जगत से जुड़े भी तीन लोग शामिल हैं. आरडी प्रसाद, पूर्व क्रिकेटर गुरचरन सिंह और के. शानाथोएबा को यह सम्मान दिया गया है, तीनों को ही पद्म श्री दिया गया.
किन्हें दिया गया सम्मान?
केरल से आने वाले आरडी प्रसाद भारत के ट्रेडिशनल वॉरफेयर कलरीपायट्टु के कोच हैं और उन्होंने इस कला को बड़े स्तर पर जीवित रखा है. मार्शल आर्ट के फील्ड में योगदान के लिए उन्हें साल 2016 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी मिला था.
मणिपुर के थांग-ता के प्रशिक्षक के शानाथोएबा को भी पद्मश्री दिया गया है. मणिपुर की प्रसिद्ध मार्शल आर्ट कला थांग-ता के कोच के शानाथोएबा को यह सम्मान मिला है, यह कला अपने आप में खास है जहां तलवार समेत अन्य हथियारों का इस्तेमाल होता है.
पूर्व क्रिकेटर गुरचरण सिंह का भी नाम
क्रिकेट जगत से गुरचरण सिंह को पद्मश्री दिया गया है. गुरचरण सिंह की गिनती देश के बेहतरीन कोच में होती है, वह साल 1986 से 1987 तक भारतीय टीम के भी कोच रहे हैं. वह द्रोणाचार्य अवॉर्ड से भी नवाज़े जा चुके हैं. गुरचरण सिंह ने कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दी है, जिसमें कीर्ति आजाद, अजय जडेजा और मुरली कार्तिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
गुरचरण सिंह से सीखकर 100 से भी अधिक क्रिकेटर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा है. 87 साल के गुरचरण सिंह ने कभी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं इसमें उनके नाम 1198 रन और 44 विकेट हैं. उनके नाम एक शतक भी है.