If Rohit hits a six here I am changing to Mumbai पर्थ टेस्ट में विराट कोहली के साथ टिम पेन का मजाक खूब चर्चा में रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को छेड़ना जारी रखा और इस बार उनके निशाने पर रोहित शर्मा थे. तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे सत्र के खेल के दौरान पेन अपने साथी एरॉन फिंच से बात कर रहे थे कि अगर रोहित एमसीजी पर छक्का जड़ता है, तो वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे. उनकी यह बातचीत स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ ली थी.
पेन ने करीबी क्षेत्ररक्षक फिंच से कहा, ‘मुझे रॉयल्स और इंडियंस में किसी एक को चुनना है. अगर रोहित यहां छक्का जड़ देता है, तो मुंबई से खेलने लग जाऊंगा.’ पेन कुछ ओवर तक रोहित के लिए विकेटों के पीछे से टिप्पणियां करते रहे और हर बार मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मुस्कुराकर उनका जवाब दिया. भारत की पहली पारी में रोहित ने नाबाद 63 रन बिना किसी छक्के के बनाए. गौरतलब है कि 50+ की पारी में रोहित को छक्के से रोकना बड़ा मुश्किल होता है. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान पहली पारी में तो उन्होंने 37 रनों की पारी में 3 छक्के जड़ दिए थे.
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" 😂#AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
पेन ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में बेन स्टोक्स और जोस बटलर का जिक्र करते हुए कहा, ‘रॉयल्स में इंग्लैंड के कुछ ज्यादा खिलाड़ी हैं.’ वह इसके बाद भी नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘तुम लगभग हर टीम की तरफ से खेल चुके हो न.’ फिंच ने जवाब दिया ‘बेंगलुरु को छोड़कर.’ पेन ने सवालिया अंदाज में पूछा ‘बेंगलुरु को छोड़कर?’ पर्थ टेस्ट मैच में पेन और कोहली के बीच तीखी बहस हो गई थी और एक बार अंपायरों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.
Aaron Finch discusses the IPL banter with skipper Tim Paine when Rohit Sharma was out in the middle #AUSvIND pic.twitter.com/wcuElzaHHE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
चेतेश्वर पुजारा के 17वें टेस्ट शतक तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारत ने मेलबर्न की मुश्किल पिच पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रनों के स्कोर पर समाप्त घोषित की. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सहज शुरुआत की तथा दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बनाए. वह अभी भारत से 435 रन पीछे है. भारतीय पारी का आकर्षण पुजारा (106) का शतक तथा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतक रहे.