scorecardresearch
 

Raees Mohammad: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का निधन, भारत के गुजरात से था ये कनेक्शन

रईस मोहम्मद कभी भी पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन वह जनवरी 1955 में भारत के खिलाफ ढाका टेस्ट में 12वें प्लेयर थे. रईस ने 30 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भाग लिया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के मोहम्मद ब्रदर्स (बाएं से दूसरे रईस मोहम्मद हैं) (Photo: Twitter)
पाकिस्तान के मोहम्मद ब्रदर्स (बाएं से दूसरे रईस मोहम्मद हैं) (Photo: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईस मोहम्मद का हुआ निधन
  • रईस के चार भाइयों ने पाक के लिए खेली क्रिकेट

Raees Mohammad Death:पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रईस मोहम्मद का सोमवार को कराची में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनके छोटे भाई और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सादिक मोहम्मद ने इसकी पुष्टि की है. रईस पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे.

Advertisement

रईस मोहम्मद का जन्म साल 1932 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. भारत के बंटवारे के बाद मोहम्मद परिवार पाकिस्तान चला गया. उनके चार भाइयों को पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला जिनमें से हनीफ और मुश्ताक ने राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व भी किया. वजीर इन भाइयों में सबसे बड़े हैं, जबकि हनीफ चारों भाइयों में सबसे अधिक मशहूर रहे. इन दोनों के अलावा मुश्ताक और सादिक मोहम्मद को भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

रईस मोहम्मद कभी भी पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए, लेकिन वह जनवरी 1955 में भारत के खिलाफ ढाका टेस्ट में 12वें प्लेयर थे. रईस ने 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले. दाएं हाथ के बल्लेबाज रईस ने इस दौरान 32.78 की औसत से 1344 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. उन्होंने अपने लेग-ब्रेक बॉलिंग की बदौलत 33 विकेट भी चटकाए.

Advertisement

द क्रिकेट मंथली के साथ एक साक्षात्कार में वजीर ने रईस के बारे में कहा था, 'हम पांच भाइयों में वह सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज थे. इसी बीच हनीफ ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि रईस हम सभी में सबसे बदकिस्मत थे जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से चूक गए. मेरी राय में अगर वह खेलते तो वह खुद को मुश्ताक से भी बेहतर ऑलराउंडर साबित करते.'

भाइयों में सबसे बड़े 92 साल के वजीर मोहम्मद वर्तमान में पाकिस्तान के सबसे पुराने जीवित टेस्ट क्रिकेटर हैं. हनीफ का 2016 में 81 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं 57 टेस्ट खेलने वाले मुश्ताक और सादिक की उम्र क्रमशः 78 और 76 है. रईस मोहम्मद के चारों भाइयों ने मिलकर कुल 173 टेस्ट मैच खेले. हनीफ के बेटे शोएब मोहम्मद ने 1980 और 90 के दशक में 45 टेस्ट मैच खेले.


 

Advertisement
Advertisement