पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी का फायदा उठाना चाहिए. मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में उसने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी थी. सीरीज का अगला मैच 13 अगस्त से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही कह चुका है कि निजी कारणों के चलते स्टोक्स सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बाज' पर वहीद खान के साथ बातचीत के दौरान कहा कि स्टोक्स सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं.
रमीज राजा ने कहा, 'वह इंग्लैंड के लिए एक प्रभावशाली बल्लेबाज रहे हैं और वह गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. यह बड़ा नुकसान होगा (इंग्लैंड के लिए). पाकिस्तान को उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाने की जरूरत है.
Official Statement: Ben Stokes
— England Cricket (@englandcricket) August 9, 2020
इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा था कि टीम अगले दो टेस्ट मैचों में स्टार हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स को मिस करेगी. आर्चर ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा था, 'हमें स्टोक्स के बिना काम को पूरा करना होगा. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर गेंद नहीं डालें, बल्लेबाजी न करें तब भी हम उन्हें मिस करेंगे. उनका ड्रेसिंग रूम में प्रभाव, वो मैदान पर क्या करते हैं इससे भी कहीं ज्यादा है.
उन्होंने कहा था, 'जब मैं मैनचेस्टर में क्वारनटीन था, वह मेरे होटल के कमरे के पास से हमेशा गुजरते थे. जो रूट भी.. दरवाजा खटखटाते थे और मेरा हाल चाल पूछते थे. वह अपने आसपास के लोगों की चिंता करते हैं.'