scorecardresearch
 

PAK को स्टोक्स की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने की जरूरत: रमीज राजा

मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में उसने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी थी. सीरीज का अगला मैच 13 अगस्त से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. 

Advertisement
X
बेन स्टोक्स (Getty)
बेन स्टोक्स (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है
  • सीरीज का अगला मैच 13 अगस्त से साउथेम्प्टन में होगा
  • हरफनमौला बेन स्टोक्स को मिस करेगी इंग्लैंड की टीम

पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी का फायदा उठाना चाहिए. मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में उसने इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी थी. सीरीज का अगला मैच 13 अगस्त से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. 

Advertisement

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही कह चुका है कि निजी कारणों के चलते स्टोक्स सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बाज' पर वहीद खान के साथ बातचीत के दौरान कहा कि स्टोक्स सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं. 

रमीज राजा ने कहा, 'वह इंग्लैंड के लिए एक प्रभावशाली बल्लेबाज रहे हैं और वह गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. यह बड़ा नुकसान होगा (इंग्लैंड के लिए). पाकिस्तान को उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाने की जरूरत है.

इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा था कि टीम अगले दो टेस्ट मैचों में स्टार हरफनमौला खिलाड़ी स्टोक्स को मिस करेगी. आर्चर ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा था, 'हमें स्टोक्स के बिना काम को पूरा करना होगा. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर गेंद नहीं डालें, बल्लेबाजी न करें तब भी हम उन्हें मिस करेंगे. उनका ड्रेसिंग रूम में प्रभाव, वो मैदान पर क्या करते हैं इससे भी कहीं ज्यादा है.

Advertisement

उन्होंने कहा था, 'जब मैं मैनचेस्टर में क्वारनटीन था, वह मेरे होटल के कमरे के पास से हमेशा गुजरते थे. जो रूट भी.. दरवाजा खटखटाते थे और मेरा हाल चाल पूछते थे. वह अपने आसपास के लोगों की चिंता करते हैं.'

Advertisement
Advertisement