पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बयान जारी करके अपने प्रशंसकों और साथी खिलाडि़यों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और कहा कि अब वह नए सिरे से शुरूआत करेंगे.
आमिर ने मांगी सबसे माफी
आमिर ने बयान में कहा, 'मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों, परिवार और अपने देशवासियों सहित जिस किसी को भी आहत किया उससे माफी मांगता हूं. मैं कभी यह नहीं बता पाउंगा कि मैंने अपने करियर की शुरूआत में जो गलती की उसका मुझे कितना खेद है. मैंने टीम के अपने साथियों और सीनियर खिलाडि़यों को निराश किया जिन्होंने मुझसे काफी उम्मीद लगायी थी.'
खत्म हो गया बैन
गौरतलब है कि यह 23 वर्षीय तेज गेंदबाज बुधवार से सभी प्रकार की क्रिकेट में वापसी करने का हकदार बन गया. आमिर के साथ ही उनके दो अन्य साथी खिलाड़ियों बल्लेबाज सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का प्रतिबंध भी समाप्त हो गया. इन तीनों को 2010 के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाये जाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि आईसीसी ने आमिर को इस साल के शुरू में घरेलू क्रिकेट में वापसी की अनुमति दे दी थी.
अच्छा प्रदर्शन कर जीतूंगा दिल
उन्होंने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करके प्रशंसकों का दिल फिर से जीतना चाहते हैं. आमिर ने कहा, 'मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मुझे सच्चे दिल से माफ कर दिया जाएगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रदर्शन से आपका भरोसा और प्यार फिर से जीतने में सफल रहूंगा. मैं कितना भी खेद व्यक्त करूं लेकिन जो बीत गया उसे नहीं बदल सकता. अब मैं नए सिरे से शुरुआत करके खुद के और पाकिस्तान के लिये बेदाग इतिहास बना सकता हूं.