scorecardresearch
 

पाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मांगी प्रशंसकों से माफी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बयान जारी करके अपने प्रशंसकों और साथी खिलाडि़यों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और कहा कि अब वह नए सिरे से शुरूआत करेंगे.

Advertisement
X
मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)
मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पांच साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद बयान जारी करके अपने प्रशंसकों और साथी खिलाडि़यों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और कहा कि अब वह नए सिरे से शुरूआत करेंगे.

Advertisement

आमिर ने मांगी सबसे माफी
आमिर ने बयान में कहा, 'मैं अपने साथियों, अपने प्रशंसकों, परिवार और अपने देशवासियों सहित जिस किसी को भी आहत किया उससे माफी मांगता हूं. मैं कभी यह नहीं बता पाउंगा कि मैंने अपने करियर की शुरूआत में जो गलती की उसका मुझे कितना खेद है. मैंने टीम के अपने साथियों और सीनियर खिलाडि़यों को निराश किया जिन्होंने मुझसे काफी उम्मीद लगायी थी.'

खत्म हो गया बैन
गौरतलब है कि यह 23 वर्षीय तेज गेंदबाज बुधवार से सभी प्रकार की क्रिकेट में वापसी करने का हकदार बन गया. आमिर के साथ ही उनके दो अन्य साथी खिलाड़ियों बल्लेबाज सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का प्रतिबंध भी समाप्त हो गया. इन तीनों को 2010 के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाये जाने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि आईसीसी ने आमिर को इस साल के शुरू में घरेलू क्रिकेट में वापसी की अनुमति दे दी थी.

Advertisement

अच्छा प्रदर्शन कर जीतूंगा दिल
उन्होंने कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन करके प्रशंसकों का दिल फिर से जीतना चाहते हैं. आमिर ने कहा, 'मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मुझे सच्चे दिल से माफ कर दिया जाएगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रदर्शन से आपका भरोसा और प्यार फिर से जीतने में सफल रहूंगा. मैं कितना भी खेद व्यक्त करूं लेकिन जो बीत गया उसे नहीं बदल सकता. अब मैं नए सिरे से शुरुआत करके खुद के और पाकिस्तान के लिये बेदाग इतिहास बना सकता हूं.

Advertisement
Advertisement