PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दो टेस्ट मैचों के ड्रॉ पर छूटने के बाद यह आखिरी मुकाबला निर्णायक बन गया है.
इस मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम छाए रहे. बाबर अबकी बार बैटिंग नहीं, बल्कि फील्डिंग के चलते सुर्खियां बटोरीं. बाबर ने डाइव लगाते हुए साजिद खान की गेंद पर उस्मान ख्वाजा एक शानदार कैच लपका. इस शानदार कैच के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा नौ रन से शतक से चूक गए थे. बाबर आजम के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 232/5 रन
लाहौर टेस्ट में पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 232 रन बनाए. एलेक्स केरी 8 और कैमरन ग्रीन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पारी के तीसरे ओवर में शाहीन आफरीदी ने दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें पैदा कर दी. उस ओवर में सबसे पहले उन्होंने डेविड वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
फिर दो गेंद बाद मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनोंं की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. उस्मान ख्वाजा ने 91 और स्टीव स्मिथ ने 59 रनोंं की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने अबतक दो-दो विकेट चटकाए हैं.
कराची टेस्ट में किया था कमाल
बाबर आजम ने कराची में आयोजित दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में शानदार 196 रन बनाए. उनके इस पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने मैच ड्रॉ करवाने में सफलता हासिल की थी. पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट मैच की चौथी पारी में ये सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले यह रिकॉर्ड युनूस खान के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी.