scorecardresearch
 

Pak Vs Ban: T20 WC में 'विलेन' बने पाकिस्तान के इस बॉलर का कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ बना प्लेयर ऑफ द मैच

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज हसन अली पाक फैंस के निशाने पर आ गए थे. हसन ने मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था, जो पाकिस्तान के लिए काफी घातक साबित हुआ. सेमीफाइनल में हार के बाद तो फैंस ने उनकी फैमिली को भी नहीं बख्शा था.

Advertisement
X
Hasan Ali (getty)
Hasan Ali (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने पहले T20 में बांग्लादेश को चार विकेट से दी मात 
  • टीम की जीत में हसन अली ने किया मैच जिताऊ प्रदर्शन 

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद तेज गेंदबाज हसन अली पाक फैंस के निशाने पर आ गए थे. हसन ने मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था, जो पाकिस्तान के लिए काफी घातक साबित हुआ. सेमीफाइनल में हार के बाद तो फैंस ने उनकी फैमिली को भी नहीं बख्शा था.

Advertisement

अब वही हसन अली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में पाक टीम की जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने इस मुकाबले में में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हसन अली ने इस दौरान मोहम्मद नईम, नुरुल हसन और अमिनुल इस्लाम को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हसन अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस अवार्ड को जीतना मेरे लिए काफी सुखद है. टी20 वर्ल्ड कप में मेरा प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था. एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. मैं यहां बीपीएल भी खेल चुका हूं. आम तौर पर यह स्लो पिच होती है, जितना आप स्टंप्स में विविधताओं के साथ गेंदबाजी करेंगे, आपको उतनी ही सफलता मिलेगी.'

...ऐसा रहा मुकाबला

Advertisement

ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 127 रन बनाए. अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. उनके अलावा महेंदी हसन ने नाबाद 30 और नुरुल हसन ने 28 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए हसन अली ने तीन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो सफलताएं हासिल कीं.

जवाब में पाकिस्तान टीम ने चार गेंद बाकी रहते छह विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया. फखर जमां और खुशदिल शाह ने 34-34 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शादाब खान ने 21 और मोहम्मद नवाज ने 18 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

बाबर ने भी हसन को ठहराया कसूरवार

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल मैच में हार के लिए हसन अली के कैच छोड़ने को जिम्मेदार ठहराया था. बाबर ने कहा था, 'वो कैच छूटना टर्निंग प्वाइंट था. अगर हमने वो कैच ले लिया होता तो चीजें अलग हुई होतीं.' ऑस्ट्रेलिया को उस मुकाबले मे अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन आफरीदी ने मैथ्यू वेड को आउट करने का बेहतरीन चांस भी बनाया, लेकिन हसन अली उस आसान से कैच को लपक नहीं पाए. इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया. 

Advertisement

  
 

Advertisement
Advertisement