scorecardresearch
 

PAK Vs NED ODI Match: चीटिंग से जीता पाकिस्तान? नीदरलैंड्स के खिलाफ 'बीमर' पर विवाद, आखिरी ओवर में हुआ फैसला

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए तीसरे वनडे में गज़ब का ड्रामा हुआ. 46वें ओवर में अंपायर ने बीमर बॉल को नो-बॉल की जगह वाइड दे दिया, ऐसे में नीदरलैंड्स रन बनाने का मौका चूक गया. आखिरी ओवर तक गए इस मैच में पाकिस्तान की 9 रनों से जीत हुई, फैन्स उसपर चीटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स मैच में विवाद
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स मैच में विवाद

एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड्स में वनडे सीरीज़ खेल रही है. तीन वनडे मैच में पाकिस्तान की ही जीत हुई है और नीदरलैंड्स ने कड़ा मुकाबला किया है. रविवार को इस सीरीज़ का तीसरा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 9 रनों से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच को लेकर एक विवाद हो गया, जो अंपायरिंग को लेकर रहा.

Advertisement

मैच जब रोमांचक मोड़ पर था और अपने आखिरी पलों में था, उस वक्त एक बीमर बॉल को अंपायर ने नो-बॉल ना देकर वाइड करार दिया. जिसपर फैन्स भड़क गए और आरोप लगा रहे हैं कि अगर नो-बॉल मिलती तो फ्री-हिट मिल सकती थी और मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता था. सोशल मीडिया पर फैन्स ने पाकिस्तानी टीम पर चीटिंग का आरोप लगाया है.

तीसरे वनडे में ऐसा क्या हुआ?

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी की. पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आज़म की बेहतरीन पारी के दमपर 206 रनों का स्कोर बनाया. नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी थी यही कारण रहा कि बड़ी मुश्किल से इतना स्कोर बन पाया, सिर्फ बाबर आजम ही 91 रनों की पारी खेल पाए और बाकी बल्लेबाज फेल साबित हुए.

Advertisement

जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 197 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 9 रनों से मैच हार गई. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया था, नीदरलैंड्स की ओर से विक्रमजीत सिंह ने 50 और टॉम कूपर ने 62 रनों की पारी खेली. टॉम कूपर जबतक क्रीज़ पर थे, तब लगा कि नीदरलैंड्स इस मुकाबले में उलटफेर कर सकती है और पाकिस्तान की हार हो सकती है. 

टॉम कूपर का विकेट और वो ‘बॉल’

नीदरलैंड्स की पारी के 46वें ओवर में टॉम कूपर का विकेट गिरा. 45.4वीं बॉल पर मोहम्मद वसीम की बॉल पर कूपर अपना कैच थमा बैठे. लेकिन इसकी अगली ही बॉल पर एक बवाल हो गया, मोहम्मद वसीम ने यहां एक फुलटॉस बॉल डाली और उस वक्त लोगन वैन बीक स्ट्राइक पर थे. यह बॉल उनकी कमर की ऊंचाई से भी ऊपर गई थी, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल ना देकर वाइड बॉल दे दी.

इसी को लेकर फैन्स का गुस्सा फूटा है, क्योंकि यह एक बीमर बॉल थी. नियम के मुताबिक, जब कमर की ऊंचाई से ऊपर बॉल जाती है तो वह नो-बॉल होती है. जब यह ओवर शुरू हुआ था तब नीदरलैंड्स को 30 बॉल में 35 रन चाहिए थे, इतने करीबी मैच में अगर उसे नो-बॉल और फ्री-हिट मिलती तो काफी फायदा होता, लेकिन अंपायर का फैसला उसके हक में नहीं गया. 

Advertisement

यह मैच आखिरी ओवर तक गया, नीदरलैंड्स को 6 बॉल में 14 रनों की ज़रूरत थी. पहली बॉल पर ही चौका आ गया, ऐसे में 5 बॉल में 10 रन चाहिए थे. लेकिन अगली ही बॉल पर विकेट गिरा और नीदरलैंड्स की टीम ऑलआउट हो गई. ऐसे में पाकिस्तान ने राहत की सांस ली और उसने 9 रनों से इस मैच की जीता. 
 

 

Advertisement
Advertisement