PAK vs NZ, Champions Trophy 2025 Match Highlights: कराची का नेशनल स्टेडियम, तारीख 19 फरवरी, मौका: चैम्पियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए विल यंग (107) और टॉम लैथम (118*) के शतकों की बदौलत 320/5 का स्कोर खड़ा किया.
अब बारी पाकिस्तान के रनचेज की थी. लेकिन पाकिस्तान ने कीवियों के सामने सरेंडर कर दिया और 60 रनों से उसे हार मिली. अब पाकिस्तान को यदि चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे भारत और बांग्लादेश के खिलाफ शेष दोनों ही मैचों की जीतना होगा. वरना पाकिस्तान का इस इवेंट से पत्ता कटना तय है.
The Champions Trophy starts with a win! Wickets shared across Will O’Rourke (3-47), Mitchell Santner (3-66), Matt Henry (2-25), Nathan Smith (1-20) and Michael Bracewell (1-38) to bowl the hosts out for 240. Catch up on all scores | https://t.co/0pC37HtJtv 📲 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/rLMx9MUZKn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जब पाकिस्तान ने रनचेज शुरू किया तो शुरू से ही पाकिस्तानी टीम कहीं से भी कॉन्फिडेंस में नजर नहीं आई. पाकिस्तान के बल्लेबाज वनडे क्रिकेट को भी टेस्ट क्रिकेट की तर्ज पर खेलते नजर आए. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शुरुआती 10 ओवर्स में पाकिस्तानी टीम ने 22 रन बनाए और 2 विकेट भी गिरवाए.
बाबर आजम ने इस मुकाबले में 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, वहीं फखर जमां ने 41 गेंदों पर 24 बनाए. इन दोनों की कछुआ गति वाली बल्लेबाजी देखकर फैन्स से लेकर कमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए. जियो हॉटस्टार पर पोस्ट मैच के बाद कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने तो बाबर आजम की बल्लेबाजी देख यहां तक कह दिया कि ऐसा लग रहा है कि बाबर केवल और केवल अपने लिए खेल रहे थे, वो अपनी टीम के लिए खेल ही नहीं रहे थे.
चलिए एक बार को बाबर आजम की बल्लेबाजी को स्लो मान भी लें तो उसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह भी था कि जब वो एक बार जम गए थे, उसके बाद उन्होंने अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़ दिया. वहीं फील्डिंग करने के दौरान इंजर्ड हुए फखर जमां भी कराची वनडे में बाबर आजम के नक्शेकदम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने 58.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
New Zealand win the opening match of ICC Champions Trophy 2025#PAKvNZ | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/MvD3upTSoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
पाकिस्तानी टीम की ओर से बाबर और फखर ने मिलकर लगभग 22 ओवर (बाबर ने 90 गेंदें खेलीं= 15 ओवर, फखर ने 41 गेंदें= लगभग 7 ओवर) खेले और 88 रन बनाए.
पाकिस्तानी टीम 47.2 ओवर्स में 260 रनों पर आउट हो गई. वो तो भला है पाकिस्तान के सलमान आगा और खुशदिल शाह का, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में आकर अपनी टीम के लिए कुछ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. सलमान आगा ने 28 गेंदों पर 42 रन जड़े तो खुशदिल ने 49 गेंदों पर 69 बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में कप्तान मिचेल सैंटनर और विल ओ'रुरके ने 3-3 विकेट और मैट हेनरी ने 2 विकेट झटके.
पाकिस्तान की प्लेइंग प्लेइंग 11: फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग प्लेइंग 11: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विल ओ'रुरके.