ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के मैचों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बेहद सस्ता टिकट रखा. इसके बावजूद उसे अपने ही स्टेडियमों को खाली देखना पड़ा. इसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक बना दिया.
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने रहीं. देखने वाली बात यह रही कि मैच के दौरान स्टेडियम खाली खाली सा देखा गया. इसको लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक बन रहा है.
पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 310 रुपये
बड़ी बात यह भी है कि PCB ने मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1 हजार पाकिस्तानी रुपये (करीब 310 भारतीय रुपये) रखा था. इसके बावजूद स्टेडियम खाली रहा. बता दें कि पाकिस्तान में सभी मुकाबले 3 स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए रखा है.
रावलपिंडी में होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है. दूसरी ओर भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऐसे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारतीय टीम के मैचों के टिकटों की कीमत 125 दिरहम (करीब 3 हजार रुपये) रखी गई है.
ये है पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत...
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे