पाकिस्तान के यंग ऑलराउंडर हैरिस सोहेल को न्यूजीलैंड के होटल के अपने कमरे में 'सुपरनैचुरल पॉवर' की मौजूदगी का एहसास हुआ, उन्होंने इसकी शिकायत टीम मैनेजमेंट से की जिसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. भूतों का मेला
बताया जा रहा है सोहेल रात को डरकर उठ गए और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके कमरे में 'सुपरनैचुरल पॉवर' की मौजूदगी है. सोहेल ने उन्हें किसी और कमरे में शिफ्ट करने को कहा और तब तक उन्हें तेज बुखार भी हो गया था जिसके बाद टीम अधिकारियों ने होटल मैनेजमेंट को तुरंत उनका कमरा बदलने को कहा.
यह पहली बार है जब दौरे के दौरान किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम फिलहाल दो वनडे मैचों और कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड में है जिसके बाद टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. रविवार को पहले प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड प्रेसिडेंट इलेवन से हार गई थी लेकिन चोट के बाद वापसी करते हुए कप्तान मिसबाह उल हक ने सेंचुरी जड़ी थी.
टीम के एक अधिकारी ने बताया कि मिसबाह को दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए आराम देने का फैसला किया गया है क्योंकि वह अभी चोट से उबरा है और टीम प्रबंधन उस पर अधिक जोर नहीं डालना चाहता. अधिकारी ने बताया कि पहले मैच में नहीं खेलने वाले सोहेल और तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी मंगलवार को दूसरे प्रैक्टिस मैच में खेलेंगे, लेकिन टीम प्रबंधन ने लेग स्पिनर यासिर शाह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद हरफान के साथ 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे तक कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है.
- इनपुट भाषा