scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अफरीदी ने चैपल को यूं दिया जवाब

जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल पर जमकर निशाना साधा. इयान चैपल ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की थी.

Advertisement
X
अफरीदी का चैपल को जवाब
अफरीदी का चैपल को जवाब

Advertisement

टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरीके से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पहले वनडे में भी बुरी तरह हार गई थी. लेकिन 15 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पटखनी दी और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल पर जमकर निशाना साधा. इयान चैपल ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की थी.

टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने वाली पाकिस्तान पर इयान चैपल जमकर बरसे थे. चैपल ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को पाकिस्तान को तब तक दौरे के लिए आमंत्रिक नहीं करना चाहिए जब तक वह अपने खेल में सुधार ना करले. जिसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने चैपल की जमकर आलोचना की थी.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले तो इस पर बयान पर कोई कमेंट नहीं किया था लेकिन दूसरे वनडे में जीत के बाद उन्होंने इयान चैपल पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'शाबाश पाकिस्तान, हफीज आपने शानदार कप्तानी की और शानदार पारी खेली, बहुत अच्छे जेके, मलिक. इयान चैपल क्या आपने मैच देखा?'

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने 72 रन बनाए, वहीं शोएब मलिक ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला था.

Advertisement
Advertisement