टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरीके से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पहले वनडे में भी बुरी तरह हार गई थी. लेकिन 15 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पटखनी दी और 6 विकेट से जीत दर्ज की.
जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल पर जमकर निशाना साधा. इयान चैपल ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की थी.
टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने वाली पाकिस्तान पर इयान चैपल जमकर बरसे थे. चैपल ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को पाकिस्तान को तब तक दौरे के लिए आमंत्रिक नहीं करना चाहिए जब तक वह अपने खेल में सुधार ना करले. जिसके बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने चैपल की जमकर आलोचना की थी.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले तो इस पर बयान पर कोई कमेंट नहीं किया था लेकिन दूसरे वनडे में जीत के बाद उन्होंने इयान चैपल पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा कि 'शाबाश पाकिस्तान, हफीज आपने शानदार कप्तानी की और शानदार पारी खेली, बहुत अच्छे जेके, मलिक. इयान चैपल क्या आपने मैच देखा?'
Shabash Pakistan, great captaincy and inns Hafeez, Well done JK, Malik, Did you watch Ian Chappell? 😊
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 15, 2017
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने 72 रन बनाए, वहीं शोएब मलिक ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली.
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में खेला था.