चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत का जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पड़ोसी देश भारत पर मिली इस जीत का जश्न खुल कर मना रहा है. वहीं लगातार कुछ ऐसी तस्वीरें भी आ रही हैं, जो चौंकाती हैं. पाकिस्तान की सेना की ओर से कुछ तस्वीरें ट्वीट की गई हैं, जिनमें PAK सेना के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने भी मैच देखा और जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. वहीं ट्विटर अकाउंट पर श्रीनगर में मने जश्न की वीडियो भी शेयर की गई है.
COAS watching historic winning moments of cricket match. pic.twitter.com/VmztNCrUYn
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 18, 2017
COAS congrats Team Pakistan & nation. Announces Umrah for team.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 18, 2017
"Nothing beats 'Team Work', Pakistan is a team against every threat" COAS.
दरअसल, सेना के ISPR (इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन) के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने तस्वीरें ट्वीट की है. इसके अलावा पाक सेना ने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, और कहा कि उन्हें उमरा के लिए मक्का भेजा जाएगा. (उमरा एक इस्लामिक परंपरा है, जो सउदी अरब के मक्का में होती है.)
Valiant soldiers of Pakistan congrat Team Pak & Nation.United we shall defend Pak against all threats our enemies hatch.#HumSabKaPakistan pic.twitter.com/uLrmyJ3JTi
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 18, 2017
ISPR की ओर से बलूचिस्तान में पाकिस्तान की जीत पर मने जश्न की तस्वीरें भी शेयर की गई है. जिसके जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि बलूचिस्तान में सबकुछ ठीक है और यहां हर कोई पाकिस्तान के साथ है.
मीरवाइज ने किया था ट्वीट
आपको बता दें कि अलगाववादी नेता मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखे गए अपने संदेश में कहा कि चारों तरफ आतिशबाजी हो रही है. ऐसा लगता है जैसे ईद पहले आ गई हो. बढ़िया खेलने वाली टीम जीती. पाकिस्तान को बधाई. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उन्हें इस बात का करारा जवाब दिया.
करारी हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल भावना, ICC ने भी किया सलाम
गंभीर का जवाब
गंभीर ने लिखा, 'एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते. वहीं ईद मनाते. सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं.
वहीं कश्मीर के स्थानीय अखबारों में इस जीत को खासी तव्वजो मिली है. आइए नज़र डालते हैं कुछ अखबारों की हेडलाइन्स पर...
1. कश्मीर रीडर
श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में जारी होने वाला कश्मीर रीडर ने घाटी में पाकिस्तान की जीत के बाद मने जश्न की तस्वीर के साथ लिखा कि पाकिस्तान की इस जीत पर कश्मीर में भी खुशी का माहौल.
2. कश्मीर इमेज्स
कश्मीर इमेज्स ने अपने खेल के पेज पर लिखा कि पाकिस्तान के सामने भारत की शर्मनाक हार. अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हुई.
3. ग्रेटर कश्मीर
वहीं ग्रेटर कश्मीर ने भी मीरवाइज़ उमर की तस्वीर के साथ लिखा कि पाकिस्तान ने भारत को हराया और जिससे कश्मीर में भी जश्न का माहौल है.
जब पूरी टीम फेल हुई, तो ये दो खिलाड़ी शान से खड़े थे!