scorecardresearch
 

ज्यादा जश्न न मनाए पाकिस्तान! विराट कोहली की सलाह के बाद ही नंबर-1 बने बाबर आजम

बाबर आजम की उपलब्धि के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स खुश हैं. लेकिन उन्होंने ये भी जानना होगा कि बाबर आजम दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं, तो इसके पीछे विराट कोहली का भी हाथ है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने बाबर आजम
  • बाबर आजम ने कोहली की बादशाहत को किया खत्म
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बाबर का वीडियो

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत को खत्म कर दिया. बाबर आजम की इस उपलब्धि के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स खुश हैं. लेकिन उन्होंने ये भी जानना होगा कि बाबर आजम दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं, तो इसके पीछे विराट कोहली का भी हाथ है. कोहली की सलाह के बाद बाबर आजम की बल्लेबाजी में सुधार हुआ. इस बात का खुलासा खुद बाबर आजम ने किया है. 

Advertisement

26 साल के बाबर आजम की गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. उनकी तुलना दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से होती है. आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम के टॉप पर पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो जारी किया है. बाबर आजम वीडियो में टीम के ओपनर इमाम उल हक से बातचीत कर रहे हैं. आजम ने बताया कि विराट कोहली की सलाह से ही वह बेहतर बल्लेबाज बने हैं. 

बाबर आजम ने खुलासा किया कि कोहली ने उन्हें नेट सेशन को गंभीरता से लेने की सलाह दी थी. बाबर ने कहा कि वह पहले नेट सेशन पर ज्यादा फोकस नहीं करते थे. बाबर आजम ने कहा,' पहले मैं नेट्स में बैटिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इससे बाहर आया. मैं इस बात को समझा कि अगर मैं सेशन्स को गंभीरता से नहीं लूंगा, तो मैं मैच में अच्छा कैसे खेलूंगा.'

Advertisement

'कोहली की सलाह काम आई'

बाबर आजम ने बताया कि कोहली की सलाह से उन्हें बहुत फायदा हुआ. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा,' मैंने कोहली से बात की थी. उन्होंने मुझसे नेट्स सेशन्स को गंभीरता से लेने को कहा. अगर आप नेट्स में खराब शॉट मारकर आउट हो रहे हैं, तो मैच में भी आप वैसा ही करेंगे.'

ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग: वनडे में विराट की बादशाहत खत्म, बाबर बने नंबर-1 बल्लेबाज

आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद और मोहम्मद यूसुफ नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement