scorecardresearch
 

सच साबित हुई फवाद आलम की मां की भविष्यवाणी, कहा था- जाओ बेटा आज तुम शतक बनाओगे

फवाद आलम जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब पाकिस्तान टीम संकट में थी. वह 2 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. फवाद ने इसके बाद कप्तान बाबर आजम के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. बाबर आजम ने 75 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
Fawad Alam (Photo-Getty Images)
Fawad Alam (Photo-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फवाद आलम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक
  • फवाद ने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोका

पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर सुर्खियों में हैं. 35 साल के फवाद आलम ने 213 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए. ये उनके टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी है. फवाद के शतक की मदद से पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 302 रनों पर घोषित की. 

Advertisement

इस धमाकेदार पारी के बाद फवाद आलम ने खुलासा किया है कि उनकी मां ने शतक की भविष्यवाणी कर दी थी. फवाद आलम ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे मैच के पहले दिन, मैदान पर जाने से पहले फोन किया था. मां ने मुझसे कहा  'जाओ, तुम आज शतक बनाओगे.' फवाद आलम ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह मेरी मां का आशीर्वाद था या नहीं. 

फवाद आलम जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब पाकिस्तान टीम संकट में थी. वह 2 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. फवाद ने इसके बाद कप्तान बाबर आजम के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. बाबर आजम ने 75 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत पाकिस्तान 300 का स्कोर पार करने में सफल रहा. 

उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आलम कहते हैं, 'मैच के पहले दिन अम्मी (मां) ने मुझे मैदान पर जाने से पहले, सुबह लगभग 8 बजे कॉल किया था, उस समय पाकिस्तान में शाम के 6 बजे थे. अम्मी ने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि, 'जाओ, तुम आज शतक बनाओगे.' 

Advertisement

फवाद आलम आगे कहते हैं, 'वालिद साब (पिता) ने भी मुझे कहा था कि वेस्टइंडीज में भी एक बार जाकर अपना बल्ला जरूर लहराना. मेरी प्रेरणा मेरे वालिद साब रहे हैं. वह खुद एक क्रिकेटर थे. इससे बहुत फर्क पड़ता है. उतार-चढ़ाव हर किसी के करियर में होता है. उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया.'

वापसी के बाद चौथा शतक

फवाद आलम ने 11 साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी की है. और तब से ये उनका चौथा शतक है. फवाद ने वापसी के बाद अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शतक बनाया था. इसके बाद उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक और शतक बनाया. 
 


 

Advertisement
Advertisement