scorecardresearch
 

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहजेब हसन PSL फिक्सिंग मामले में सस्पेंड

पाकिस्तानी बल्लेबाजी शाहजेब हसन शुक्रवार को पांचवे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
शाहजेब हसन
शाहजेब हसन

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाजी शाहजेब हसन शुक्रवार को पांचवे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहजेब पर सभी प्रारुपों में हिस्सा लेने से रोक लगा दी है. पीसीबी ने एक बयान में बताया कि शाहजेब पर स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है. शाहजेब पर आचार संहिता की धारा 2.1.4 के 2.4.4 तथा 2.4.5 का उल्लघंन करने का आरोप है और उन्हें इस नोटिस का जवाब 14 दिनों के अंदर ही देना है.

वैसे इससे पहले मोहम्मद इरफान ,शर्जील खान और खालिद लतीफ पर भी स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लग चुका है. इसी तरह पूर्व पाकिस्तानी ओपनर नासिर जमशेद को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. शाहजेब ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं.

Advertisement
Advertisement