Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 63 रनों से हरा दिया है. कराची में खेले गए मुकाबले में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की पूरी टीम एक ओवर बाकी रहते 137 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान टीम की इस साल यह टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 18वीं जीत रही. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा.
रिजवान-हैदर की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम बगैर खाता खोले अकील हुसैन की गेंद पर चलते बने. पांचवें ओवर में फखर जमां (10 रन) को रोमारियो शीफर्ड ने कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिला दी. 35 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान एवं हैदर अली ने 135 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की पारी को ट्रैक पर लौटाया.
रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. वहीं मैन ऑफ द मैच हैदर अली ने 39 गेंदों पर 68 रन जड़ डाले. हैदर की पारी में छह चौके एवं चार छक्के शामिल रहे. मोहम्मद नवाज ने भी आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम छह विकेट पर 200 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शीफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
वसीम-शादाब के आगे विंडीज पस्त
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखाई पड़ी. एक समय वेस्टइंडीज के सात विकेट 88 रनों पर गिर चुके थे और उसका तीन अंकों तक पहुंचना भी असंभव लग रहा था. लेकिन रोमारियो शीफर्ड (21) और ओडियन स्मिथ (24) ने 46 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को बड़ी हार से बचा लिया.
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शाई होप ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शादाब खान को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं.